शेख हसीना ने की गाजियाबाद में शॉपिंग, जानें बांग्लादेश की पूर्व PM ने क्या खरीदा

Published : Aug 07, 2024, 02:06 PM ISTUpdated : Aug 08, 2024, 05:54 PM IST
Sheikh Hasina

सार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के हिंडन एयरबेस पर शॉपिंग की है। उन्होंने अपनी बहन के साथ कपड़े खरीदे हैं और भारतीय रुपए में भुगतान किया है।

Sheikh Hasina : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर इन दिनों भारत में हैं। वह अभी गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं। बांग्‍लादेश से निकलने से खबर मिली थी कि शेख हसीना अपने साथ ज्यादा सामान नहीं ला सकी थीं। वह सिर्फ 4 सूटकेस और 2 बैग ही लेकर आई थीं। अब खबर आ रही है कि उन्होंने हिंडन एयरबेस में शॉपिंग की है और जरूरत का कुछ सामान खरीदा है।

शेख हसीना ने किन चीजों की शॉपिंग की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ मंगलवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कांप्लेक्स से खरीदारी की। बहन और खुद के लिए बांग्लादेशी पूर्व पीएम ने कपड़े खरीदे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कुल 30 हजार रुपए की शॉपिंग की है।

शेख हसीना ने शॉपिंग का पेमेंट कैसे किया

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शॉपिंग का पेमेंट शेख हसीना ने भारतीय रुपए में किया है। हालांकि, इस दौरान नोट कम भी पड़ गए थे। जिसके बाद उन्होंने बाकी का भुगतान बांग्लादेशी करेंसी में किया।

शेख हसीना यूके जा सकती हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख हसीना अभी भी हिंडन एयरबेस पर मौजूद हैं। अभी तक किसी तरह की हलचल भी नहीं है। जानकारी मिल रही हैं कि वह यूके जाने की कोशिश में हैं। एंबेसी की दो गाड़ी कल वहां पहुंची थी, जिसमें अनुमान लगाया गया था कि शेख हसीना को दिल्ली शिफ्ट करने के लिए ये गाड़ियां पहुंची थी।

शेख हसीना भारत क्यों आईं

बांग्लादेश में करीब दो महीने से जारी आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अपना मुल्क छोड़कर सोमवार को भारत चली आईं। इस दौरान बांग्लादेश में सत्ता की कमान सेना के पास चली गई और आंदोलनकारी पीएम हाउस में घुस गए। अभी भी करीब 4 लाख लोग वहां सड़कों पर मौजूद हैं और अगले फैसले का इंतजार कर रहे हैं। खबर है कि भारत से शेख हसीना यूके में पॉलिटिकल असाइलम ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें

क्या होता है पॉलिटिकल असाइलम, लंदन ही क्यों जाना चाहती हैं शेख हसीना?

 

भारत में कितने दिनों तक रह सकती हैं शेख हसीना, UK ने शरण न दी तो क्या होगा?

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग