एक नहीं चार तरीके से चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, सिंपल है प्रोसेस

आप कहीं से भी और कभी भी अपने पीएफ खाते में जमा रकम की जानकारी ले सकते हैं। इसके एक नहीं चार तरीके है। आप  मिस्ड कॉल, SMS, उमंग ऐप और EPFO पोर्टल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 7, 2024 5:27 AM IST

बिजनेस डेस्क. नौकरीपेशा आदमी के बुढ़ापे के लिए प्रोविडेंट फंड काफी होता है। इसमें कंपनी आपकी सैलरी में से कुछ हिस्सा और उतना ही हिस्सा मिलाकर निवेश करती है। कई लोगों की आदत होती है कि वह अपने खाते में जमा रकम बार-बार चेक करते हैं। लेकिन कई लोगों के ये पता नहीं होता कि पीएफ खाते में जमा रकम को कैसे चेक करते हैं। ये बेहद आसान काम है। ऐसे में हम आपको पीएफ में बैलेंस चेक करने के चार आसान तरीके बता रहे है।

उमंग ऐप के जरिए करें PF चेक

Latest Videos

उमंग ऐप के जरिए आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप क्लेम सबमिट कर सकतें है, ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने क्लेम्स ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपना रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करना होगा।

EPFO पोर्टल भी काम का

EPFO पर जाकर भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते सकते हैं। इसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाकर एंप्लाइज सेक्शन में जाकर मेंबर पासबुक पर क्लिक करना होगा। फिर अपना UAN और पासवर्ड एंटर करना होगा। इसके बाद आप आसानी से पासबुक देख सकते हैं। इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ-साथ कर्मचारी और कंपनी का योगदान भी देख सकते हैं। किसी भी PF ट्रांसफर का टोटल और जमा हुए PF पर मिल रहे ब्याज की रकम भी दिख जाएगी।

SMS का जरिए है सबसे आसान

कर्मचारी अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए सिर्फ एक SMS कर सकते हैं। इसके लिए 7738299899 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO HIN टाइप करके मैसेज सेंड ककर देना है। HIN हिंदी के लिए है, अगर आप दूसरी भाषा में चाहते उसके तीन अक्षर लिख दें।

सिर्फ मिस्ड कॉल से देखे जानकारी

आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ अकाउंट की रकम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना होगा। बशर्ते आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। मिस्ड कॉल करने के बाद आपको EPFO से कुछ मैसेज आएंगे, जिनमें आपको अपने पीएफ खातों का बैलेंस दिखाएगा। 

यह भी पढ़ें…

अब बैंक अकाउंट खोलते समय 1 नहीं बना पाएंगे 4 नॉमिनी, आने वाला है नया Rule

शेयर मार्केट की आंधी में डूब गई इन अमीरों की दौलत, जानें किसे कितना नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल