बांग्लादेश संकट के बीच टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल, जानें कारण

शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा उछला। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी है।

बिजनेस डेस्क : बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार (Share Market) की सुपर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,350 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी करीब 250 अंक उछलकर 24,250 के लेवल पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल और IT स्टॉक्स दम भर रहे हैं। बांग्लादेश संकट के बीच टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में भी तेजी दिख रही है।

टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल

Latest Videos

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक्सपर्ट्स का मानना है कि वहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर गहरा संकट छा सकता है। इससे इंटरनेशनल बायर्स भारत जैसे बड़े बाजारों का रुख अपना सकते हैं। इसी संभावना को देखते हुए भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी आई है।

टॉप 5 टेक्सटाइल स्टॉक्स गेनर

  1. SPApparels- 10.14%
  2. KPR Mill Ltd Share- 5.60%
  3. Kitex Garments Ltd- 5.13%
  4. Gokaldas Exports Ltd- 4.27%
  5. Century Enka Ltd- 1.96%

आज शेयर बाजार में टॉप गेनर शेयर

  1. Infosys
  2. M&M
  3. HCL
  4. ITC
  5. Adani Ports
  6. JSW Steel

आज शेयर मार्केट में टॉप लूजर

  1. Bharti Airtel
  2. Asian Paint
  3. Kotak Bank

शेयर बाजार पर असर डालने वाले 3 फैक्टर्स

  1. रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही है। आज इसका दूसरा दिन है। गुरुवार का आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे।
  2. एशियाई बाजार में बुधवार को तेजी दिख रही है। जापान के निक्‍केई में 2.28% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.14% की उछाल है। शंघाई कंपोजिट, कोरिया का कोस्पी में भी तेजी है।
  3. मंगलवार को FIIs ने 3,531.24 करोड़ रुपए के शेयर बेचे और DII ने 3,357.45 करोड़ रुपए के स्टॉक्स खरीदें। विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है।

इसे भी पढ़ें

बेचकर निकल लें इन कंपनियों के शेयर, बांग्लादेश हिंसा में गिर सकते हैं

 

Gold Price : दिल्ली से लेकर UP तक सोना लुढ़का, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना