क्या सावन सोमवार को बैंक रहेंगे बंद? जानें छुट्टी का सच!

Published : Jul 13, 2025, 02:22 PM ISTUpdated : Jul 13, 2025, 02:34 PM IST
bank holiday in 14th july

सार

Bank Holiday in July: 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, लेकिन बैंक सिर्फ मेघालय में बंद रहेंगे। बेह देन्खलाम त्योहार के कारण मेघालय में बैंक अवकाश रहेगा। अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

Bank Holiday in Monday: 14 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार है। देश के ज्यादातर लोग पहले और आखिरी सावन सोमवार पर व्रत रहते हैं। ऐसे में इस दिन छुट्टी को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में हैं। बता दें कि 14 जुलाई यानी सावन के पहले सोमवार को बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ये अवकाश किसी और वजह से है।

जानें किस राज्य में 14 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 14 जुलाई यानी पहले सावन सोमवार को सिर्फ मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। मेघालय में सोमवार को बेह देन्खलाम त्योहार मनाया जाएगा, जिसके चलते पूरे राज्य के बैंकों में अवकाश रहेगा। ये पारंपरिक त्योहार खासतौर पर जयंतिया समुदाय मनाता है। माना जाता है कि इसे मनाने से बीमारी और बुराई दूर रहती है।

मेघालय में लगातार तीन दिन बैंकों की छुट्टी

बता दें कि मेघालय में 12 से 14 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी है। 12 जुलाई को दूसरा शनिवार, 13 जुलाई को रविवार और 14 जुलाई को बेह देन्खलाम के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं गंगटोक में 26 से 28 जुलाई तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंकों की छुट्टी के बाद भी आप चाहें तो ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या दूसरे काम भी कर  सकते हैं। छुट्टियों के चलते बैंक की ऑनलाइन सेवाएं बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होंगी।

जुलाई 2025 में कब और कहां रहेगी बैंकों की छुट्टी

14 जुलाई (सोमवार) – मेघालय

बेह देन्खलाम त्योहार की वजह से पूरे राज्य के बैंक बंद रहेंगे।

16 जुलाई (बुधवार) – उत्तराखंड

हरेला पर्व के चलते पूरे उत्तराखंड में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

17 जुलाई (गुरुवार) – मेघालय

यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर मेघालय के बैंकों में अवकाश रहेगा।

19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा

केर पूजा के चलते त्रिपुरा के बैंक बंद रहेंगे।

28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम

द्रुक्पा छे-जी त्योहार के चलते सिक्किम के बैंकों में अवकाश रहेगा।

शनिवार-रविवार के चलते कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

इसके अलावा 12 जुलाई को दूसरा शनिवार, 13 जुलाई को रविवार, 20 जुलाई को रविवार, 26 जुलाई को चौथा शनिवार और 27 जुलाई को रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर