Bank Holiday News | लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक | जानें किन शहरों में होगी दिक्कत

Published : Apr 11, 2025, 04:30 PM IST
 ব্যাঙ্ক , ব্যাঙ্কের ছুটির দিন, ব্যাঙ্ক বন্ধ, চার দিন ব্য়াঙ্ক বন্ধ, Bank, bank holiday, bank closed, bank closed for four days,

सार

Bank Holiday News:12 से 14 अप्रैल 2025 तक बैंक लगातार 3 दिन बंद रहने की वजह से बैंकिंग काम नहीं हो पाएंग। देखें किन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद।

Bank Holiday News: साल 2025 के अप्रैल महीने में वीकेंड हॉलीडे के अलावा अलग-अलग दिनों में भी बैंक बंद रहेंगे। यदि आपको भी बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि बैंक में किस दिन हॉलीडे है और किस दिन नहीं। हालांकि बैंकिंग से जुड़े तमाम काम आज के दौर में आनलाइन हो जाते हैं। पर कैश जमा करना, चेक जमा करना, ड्राफ्ट जमा करना, केवाईसी करवाना या फिर बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल फोन नंबर को बदलने जैसे काम हो तो ये सभी काम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए नहीं हो पाते हैं। वैसे भी अप्रैल में तीन दिन लगातार आपके शहर के बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

12 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, हर महीने का दूसरा और चौथा शनिवार बैंकों के लिए छुट्टी का दिन होता है। 12 अप्रैल को इस बार दूसरा शनिवार पड़ रहा है, और इस दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे। चाहे आप पंजाब में हों, महाराष्ट्र में या फिर बिहार में—हर राज्य की बैंक शाखाएं इस दिन बंद रहेंगी। 

13 अप्रैल: रविवार की साप्ताहिक छुट्टी

13 अप्रैल को रविवार है, और जैसा कि हम सभी जानते हैं, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के चलते सभी बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में लगातार दूसरे दिन भी बैंकिंग से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे। हालांकि, इस दौरान ग्राहक एटीएम और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं जैसे UPI, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का यूज कर सकते हैं।

14 अप्रैल: अम्बेडकर जयंती

14 अप्रैल को देशभर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। इस दिन को 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में भी जाना जाता है। आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में देश के कई राज्यों में सरकारी अवकाश रहता है, जिसमें बैंक भी शामिल हैं। इसलिए सोमवार, 14 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग