देशभर में 10 मई को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में कर्नाटक में बसव जयंती और अक्षय तृतीया के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। RBI की बैंक हॉलिडे के मुताबिक मई में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। यहां देखें पूरी लिस्ट।
बिजनेस डेस्क. देशभर में आज अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन सोना, घर, कार और इस तरह की चीजें खरीदना शुभ माना जाता हैं। लेकिन इस दिन बैंक बंद रहेंगे या नहीं। ये सवाल कई लोगों के मन में आ रहा होगा। इसलिए आपको बता दें कि आज सिर्फ एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे। आज सिर्फ कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
आज सिर्फ कर्नाटक में बैंक रहेंगे बंद
10 मई को बसव जयंती कर्नाटक का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इसके अलावा आज अक्षय तृतीया का त्यौहार है। ऐसे में 10 मई को मौके पर कर्नाटक में बैंक बंद होंगे। आपको बता दें कि RBI की बैंक हॉलिडे के मुताबिक मई में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार सहित दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है।
इन दिनों में भी बैंक बंद रहेंगे
13 मई को श्रीनगर में बंद होंगे। 16 मई को सिक्किम दिवस को बैंक बंद रहेंगे। 19 मई को रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे। 20 मई को महाराष्ट्र में चुनाव के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं 25 मई को चौथे शनिवार के कारण बैंक हॉलिडे होगा। वहीं, 26 मई को रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर इन राज्यों में बैंक हॉलिडे
23 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी। ऐसे में त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद होंगे।
यह भी पढ़ें…
हर शेयर पर 13 रुपए से ज्यादा डिविडेंड देगा SBI, जानें चौथी तिमाही में कितना बढ़ गया प्रॉफिट
मुनाफा घटा, फिर भी निवेशकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का तोहफा दे रही ये कंपनी