Bank Holidays in August 2023: जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त के महीने में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने जा रहे हैं, तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त, 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों (Bank Holidays in August 2023) की लिस्ट जारी कर दी है।

Bank Holidays in August 2023: अगस्त के महीने में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने जा रहे हैं, तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अगस्त, 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों (Bank Holidays in August 2023) की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, अगस्त के महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं अगस्त, 2023 में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में।

अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Latest Videos

अगस्त, 2023 में 31 दिन में से 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टी रहेगी। बैंकों (Bank Holidays in August 2023) में रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है।

अगस्त, 2023 में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

तारीखदिनकहां-कहां छुट्टी
6 अगस्तरविवाररविवार के चलते पूरे देश में छुट्टी रहेगी
8 अगस्तमंगलवारतेन्दोंग ल्हो रम फात के कारण गंगटोक में अवकाश रहेगा
12 अगस्तदूसरा शनिवारपूरे देश में छुट्टी रहेगी
13 अगस्तरविवारपूरे देश में छुट्टी रहेगी
15 अगस्तमंगलवारस्वतंत्रता दिवस के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे
16 अगस्तबुधवारपारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में छुट्टी
18 अगस्तशुक्रवारगुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव तिथि के चलते बैंक बंद रहेंगे
20 अगस्तरविवारपूरे देश में छुट्टी रहेगी
26 अगस्तचौथा शनिवारपूरे देश में छुट्टी रहेगी
27 अगस्तरविवारपूरे देश में छुट्टी रहेगी
28 अगस्तसोमवारकोच्चि और तिरुवनंतपुरम में पहले ओणम के चलते बैंक बंद रहेंगे
29 अगस्तमंगलवारतिरुओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में अवकाश रहेगा
30 अगस्तबुधवाररक्षा बंधन के चलते जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
31 अगस्तगुरुवाररक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहेगा।

छुट्टियों में भी चालू रहेंगी ऑनलाइन सर्विसेस

अगस्त, 2023 में बैंक भले ही 14 दिन बंद रहेंगे, लेकिन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग 24 घंटे चालू रहेंगी। कस्टमर्स ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा बैंकों की ATM सर्विस भी 24 घंटे काम करेगी, ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

ये भी देखें : 

HDFC बैंक बना दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक, जानें वर्ल्ड के टॉप-10 अमीर Bank

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच