अब ट्विटर के लोगो पर नहीं दिखेगी चिड़िया, एलोन मस्क ने ट्वीट कर किया इशारा

एलोन मस्क अब ट्विटर पर नया बदलाव करने जा रहे हैं। ट्विटर के लोगों में बनी चिड़िया अब इतिहास बन जाएगी। अब ट्विटर पर ‘X’ का लोगो देखने को मिलेगा।

बिजनेस डेस्क। ट्विटर का विशिष्ट पक्षी लोगो अब जल्द ही इतिहास बन जाएगा। एलोन मस्क की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादित बदलावों की सीरिज मे यह नया कदम है। X.com अब https://twitter.com/ की ओर इशारा करता है। मस्क ने ट्वीट यह इशारा किया है कि अब ट्विटर पर चिड़िया के बजाए  ‘X’ लोगो नजर आएगा। 

बदलेगा ट्विटर का लोगो 
डिजाइन वेबसाइट क्रिएटिव ब्लॉक के मुताबिक ट्विटर की की स्थापना 2006 में हुई थी और इसका नाम पक्षियों के चहचहाने की आवाज़ पर एक नाटक के रूप में रखा गया था। ट्विटर ने अपने शुरुआती दिनों से ही एवियन ब्रांडिंग का प्रयोग किया है। जब कंपनी ने 15 डॉलर में एक हल्के नीले पक्षी का स्टॉक प्रतीक खरीदा था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Elon Musk ने लांच की नई कंपनी xAI, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में धमाल मचाने को तैयार हैं ट्विटर के मालिक

आधी रात के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
मस्क ने आधी रात के आसपास ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि "जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।" 52 वर्षीय टेस्ला संस्थापक ने पहले ही कहा था कि पिछले साल ट्विटर पर उनका मजबूत एक्वीजीशन “एक्स, एक संपूर्ण ऐप बनाने के लिए एक एक्सीलेटर की तरह था जो कि 1999 में स्थापित एक्स. कॉम कंपनी का रिफरेंस था। इसीके बाद का जनेरेशन पेपैल बन गया। मस्क ने पहले ही ट्विटर की मूल कंपनी का नाम 'X' कॉर्पोरेशन रख दिया है। 

ये भी पढ़ें.  Elon Musk से फाइट के लिए तैयार हुए Mark Zuckerberg, कहा- चैलेंज एक्सेप्ट है…

ट्विटर को कई बार झेलनी पड़ी समस्या
लगभग 200 मिलियन डेली ट्विटर यूजर्स उपयोगकर्ताओं वाले ट्विटर को बार-बार तकनीकी विफलताओं का सामना करना पड़ा है क्योंकि टाइकून ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ऐप खरीदा था और अपने अधिकांश कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?