Bank Holidays in October: आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, शेयर बाजार में 9 दिन छुट्टी

Published : Sep 29, 2024, 10:15 PM ISTUpdated : Sep 29, 2024, 10:16 PM IST
bank holiday

सार

अक्टूबर महीने में अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। इस महीने अलग-अलग राज्यों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। 

Bank Holidays in October 2024: अक्टूबर के महीने में अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। अगले महीने बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में 9 दिन बैंकों की छुट्टी है। इसके अलावा महीने में 4 रविवार और 2 शनिवार मिलाकर आधे महीने बैंक बंद रहेंगे।

जानें अक्टूबर, 2024 में कब-कब बंद रहेंगे Bank

1 अक्टूबर- मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कारण छुट्टी रहेगी।

2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती के चलते देशभर में सभी बैंकों की छुट्टी।

3 अक्टूबर- जयपुर में शारदीय नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती के चलते अवकाश रहेगा।

6 अक्टूबर- रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

10 अक्टूबर- गुरुवार को महा सप्तमी के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

11 अक्टूबर- शुक्रवार को महानवमी के चलते बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक और रांची सहित कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

12 अक्टूबर- दशहरा और दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

13 अक्टूबर- रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

14 अक्टूबर- सोमवार को दुर्गा पूजा (दसैन) के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

16 अक्टूबर- बुधवार को लक्ष्मी पूजा के चलते अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

17 अक्टूबर- गुरूवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती और काति बिहू के चलते बेंगलुरु, गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

20 अक्टूबर- रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

26 अक्टूबर- चौथा शनिवार के अलावा विलय दिवस (जम्मू और कश्मीर) में बैंक बंद रहेंगे।

27 अक्टूबर- रविवार के चलते देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

31 अक्टूबर- नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और दीपावली के चलते देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।

ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी

बता दें कि बैंकों में अवकाश वाले दिन भी आप चाहें तो ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग के जरिये सभी तरह के कामकाज निपटा सकेंगे। इसके अलावा सभी ATM भी चालू रहेंगे।

अक्टूबर में 9 बंद रहेगा शेयर मार्केट

अक्टूबर के महीने में शेयर बाजार में भी काफी छुट्टी रहने वाली है। पूरे महीने 9 दिन शेयर बाजार में काम नहीं होगा। इसमें 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी के अलावा 8 दिन शनिवार-रविवार के भी शामिल हैं।

ये भी देखें : 

1 हफ्ते में 1500 रुपए महंगा हुआ सोना, जानें कितनी बढ़ी चांदी

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें