
Festive Season EMI Relief: फेस्टिव सीजन आते ही सबकी शॉपिंग लिस्ट लंबी हो जाती है। नए कपड़े, गैजेट्स, फर्नीचर, कार, बाइक या फिर घर की सजावट, हर किसी की 'Wishlist' तैयार रहती है। लेकिन EMI का टेंशन शॉपिंग का मजा थोड़ा फीका कर देता है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। गुरुवार, 12 सितंबर से आपकी EMI सस्ती हो जाएगी। जानिए डिटेल्स...
त्योहारों के सीजन से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) में कटौती का ऐलान किया है। नई दरें 12 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इसका सीधा असर आपके होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI पर होगा।
ओवरनाइट MCLR: 10 बेसिस पॉइंट घटाकर अब 7.85%
3 महीने की MCLR: 15 बेसिस पॉइंट घटाकर अब 8.20%
1-6 महीने की MCLR: कोई बदलाव नहीं (7.95% और 8.65% पर बरकरार)
1 साल की MCLR: कोई बदलाव नहीं (8.80% पर स्थिर)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह कदम तीन अहम कारणों से उठाया है। मार्केट में तरलता (Liquidity) बढ़ गई है, जिससे बैंकों के पास ज्यादा कैश उपलब्ध है। ब्याज दरों पर दबाव भी कम हुआ है, जिससे उधार लेना आसान हो गया है और फेस्टिव सीजन में लोन की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए ग्राहकों को सस्ते में कर्ज उपलब्ध कराया जा सके।
बैंक कस्टमर के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि त्योहारों के समय जब लोग घर, गाड़ी, बिजनेस या पर्सनल खर्चों के लिए लोन लेते हैं, तो कम ब्याज दरों की वजह से EMI भी घट जाती है, यानी लोन लेना आसान हो जाता है, EMI का बोझ हल्का हो जाता है और बड़े खर्च की प्लानिंग आराम से की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- सेल से पहले 61% तक की भारी छूट ! सस्ते में खरीदें ब्रांडेड वाटर हीटर
इसे भी पढ़ें- ₹62,000 की छूट पर Google Pixel, मौका हाथ से जाने न दें
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News