फेस्टिव शॉपिंग अब आसान: EMI होगी सस्ती, शॉर्ट-टर्म लोन पर राहत!

Published : Sep 10, 2025, 08:53 PM IST
shopping mall

सार

Festive Season EMI Savings 2025 : फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। BOB कस्टमर्स के लिए शॉर्ट-टर्म लोन पर ब्याज दरों में कटौती की गई है, जिससे EMI अब पहले से हल्की होगी। घर, गाड़ी या पर्सनल शॉपिंग आसान हो जाएगी। 

Festive Season EMI Relief: फेस्टिव सीजन आते ही सबकी शॉपिंग लिस्ट लंबी हो जाती है। नए कपड़े, गैजेट्स, फर्नीचर, कार, बाइक या फिर घर की सजावट, हर किसी की 'Wishlist' तैयार रहती है। लेकिन EMI का टेंशन शॉपिंग का मजा थोड़ा फीका कर देता है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। गुरुवार, 12 सितंबर से आपकी EMI सस्ती हो जाएगी। जानिए डिटेल्स...

बैंक ऑफर बड़ौदा ने घटाई ब्याज दरें

त्योहारों के सीजन से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) में कटौती का ऐलान किया है। नई दरें 12 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इसका सीधा असर आपके होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI पर होगा।

BOB में क्या बदला है?

ओवरनाइट MCLR: 10 बेसिस पॉइंट घटाकर अब 7.85%

3 महीने की MCLR: 15 बेसिस पॉइंट घटाकर अब 8.20%

1-6 महीने की MCLR: कोई बदलाव नहीं (7.95% और 8.65% पर बरकरार)

1 साल की MCLR: कोई बदलाव नहीं (8.80% पर स्थिर)

MCLR घटने से किसे होगा फायदा?

  1. जिन लोगों ने शॉर्ट-टर्म लोन लिया है, जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन या वर्किंग कैपिटल लोन, तो उनकी EMI अब हल्की होगी।
  2. नए लोन लेने वालों को भी कम ब्याज दर पर फायदा मिलेगा।
  3. लंबे समय वाले लोन यानी 6 महीने या 1 साल पर फिलहाल कोई राहत नहीं है।

बैंक ऑफर बड़ौदा ने MCLR क्यों घटाया?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह कदम तीन अहम कारणों से उठाया है। मार्केट में तरलता (Liquidity) बढ़ गई है, जिससे बैंकों के पास ज्यादा कैश उपलब्ध है। ब्याज दरों पर दबाव भी कम हुआ है, जिससे उधार लेना आसान हो गया है और फेस्टिव सीजन में लोन की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए ग्राहकों को सस्ते में कर्ज उपलब्ध कराया जा सके।

बैंक कस्टमर के लिए बड़ी खुशखबरी क्यों?

बैंक कस्टमर के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि त्योहारों के समय जब लोग घर, गाड़ी, बिजनेस या पर्सनल खर्चों के लिए लोन लेते हैं, तो कम ब्याज दरों की वजह से EMI भी घट जाती है, यानी लोन लेना आसान हो जाता है, EMI का बोझ हल्का हो जाता है और बड़े खर्च की प्लानिंग आराम से की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- सेल से पहले 61% तक की भारी छूट ! सस्ते में खरीदें ब्रांडेड वाटर हीटर

इसे भी पढ़ें- ₹62,000 की छूट पर Google Pixel, मौका हाथ से जाने न दें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार
RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?