
Flipkart Fashion Spotlight New Brands India: फेस्टिव सीजन 2025 के शुरू होने से पहले भारत की अपनी होमग्रोन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी नई पहल 'फैशन स्पॉटलाइट' की घोषणा की। इस प्रोग्राम का मकसद है डिजिटल फर्स्ट फैशन ब्रांड्स, खासकर T2+ शहरों के यंग आंत्रप्रेन्योर्स को नेशनल लेवल पर पहचान दिलाना और उनके बिजनेस को तेजी से बढ़ावा देना। छोटे शहरों में फैशन ब्रांड्स के लिए यह एक दमदार अवसर है, जहां उन्हें सही टूल्स और प्लेटफॉर्म की कमी महसूस होती थी। फ्लिपकार्ट का लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक 500 ब्रांड्स तक पहुंचने वाला यह प्रोग्राम 10 गुना स्केल करे और भविष्य में इसे और भी ज़्यादा ब्रांड्स तक फैलाया जाए।
फेस्टिव सीजन पर फैशन की मांग सबसे अधिक रहती है। फ्लिपकार्ट पर 100 से ज्यादा D2C ब्रांड्स पहले से मौजूद हैं, जिनमें 'Rare Rabbit' ने पिछले साल 500% YoY ग्रोथ, Miraggio ने 2300% और Zouk ने 200% का इम्प्रेसिव ग्रोथ देखा है। फ्लिपकार्ट की 1 में से 3 कस्टमर पहली बार फैशन प्रोडक्ट खरीद रहे हैं और प्लेटफ़ॉर्म पर खरीदारी की इंटेंट सालभर में 3 गुना बढ़ी है, जो सोशल मीडिया की तुलना में कहीं ज्यादा है। इसका मतलब है कि स्पॉटलाइट प्रोग्राम छोटे और नए ब्रांड्स के लिए सेल्स बूस्ट करने वाला एनवायरमेंट तैयार करता है।
'फैशन स्पॉटलाइट' सिर्फ ब्रांड लॉन्चिंग का प्लेटफॉर्म नहीं है। यह फ्लिपकार्ट के फुल स्टैक टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स टूल्स से लैस है। इसमें वीडियो कैटलॉगिंग और इमेज सर्च, लाइव कॉमर्स और वर्चुअल ट्राई-ऑन, डेटा ड्रिवेन मार्केटिंग और गारंटीड विजिबिलिटीज जैसे फीचर्स हैं। इससे छोटे शहरों के फैशन आंत्रप्रेन्योर तेजी से ब्रांड स्केल कर सकते हैं और ग्राहकों तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं।
इस लॉन्च फेज में 50 हाई पेटेंशियल ब्रांड्स को शामिल किया जाएगा, जो यूनिक स्टाइल, वैल्यू और रीजनल रीलीवेंस वाले प्रोडक्ट्स तैयार करते हैं। स्पॉटलाइट का मकसद स्टार्टअप करने वाले यूथ यानी नए आंत्रप्रेन्योर्स को वो प्लेटफॉर्म देना, जो अपने नेटवर्क में सक्सेस हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उन्हें नेशनल लेवल पर स्केल की जरूरत है। फ्लिपकार्ट ने पाया है कि देश में प्रोडक्ट इनोवेशन काफी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन डिस्कवरी और डिस्ट्रीब्यूशन की कमी छोटे ब्रांड्स की सबसे बड़ी चुनौती बने हैं। स्पॉटलाइट इसी गैप को पूरा करता है। इसमें उसकी कंज्यूमर डेटा, मार्केटिंग और प्लेटफॉर्म पहुंच मदद करते हैं।
Curated Discovery: स्टैंडआउट प्रोडक्ट्स को बड़ी ऑडियंस तक पहुंचाना
Iterative Product Feedback: प्रोडक्ट-मार्केट फिट को बेहतर बनाने के लिए स्ट्रक्चर्ड फीडबैक
Guaranteed Visibility: कमिशन या एक्सक्लूसिविटी के बैरियर्स के बिना ज्यादा एक्सपोजर
फ्लिपकार्ट के अनुसार, कस्टमर्स अब सिर्फ डील्स नहीं, बल्कि ट्रेंड, पहचान और कंफर्ट के आधार पर खरीदारी कर रहे हैं। फैशन अब प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर बन चुका है और नए यूजर्स का एक तिहाई हिस्सा फ्लिपकार्ट को फैशन के जरिए डिस्कवर करता है। फ्लिपकार्ट फैशन के वाइस प्रेसिडेंट, कुणाल गुप्ता (Kunal Gupta) कहते हैं, 'स्पॉटलाइट उन ब्रांड्स के लिए है, जो अभी शुरुआत कर रहे हैं। हम उन्हें बढ़ने और अपने प्रोडक्ट की मार्केट में वैलिडिटी साबित करने में मदद करेंगे। यह सिर्फ प्रोडक्ट बेचने का प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि डिजिटल और लोकल फैशन ब्रांड्स की नेक्स्ट जेनरेशन तैयार करने का प्रयास है।'
फ्लिपकार्ट ग्रुप भारत की सबसे बड़ी डिजिटल कॉमर्स कंपनियों में से एक है। इसमें फ्लिपकार्ट, Myntra, फ्लिपकार्ट होलसेल, क्लियरट्रिप और सुपरमनी जैसी कंपनियां शामिल हैं। 2007 में शुरू फ्लिपकार्ट ने लाखों वेंडर्स, स्मॉल बिजनेस और स्टार्टअप्स को इंडिया की डिजिटल कॉमर्स रिवोल्यूशन में पार्टिसिपेट करने का मौका दिया। आज प्लेटफॉर्म पर 5 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और 80 से ज्यादा कैटेगरीज में 1.5 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। प्लेटफॉर्म पर 14 लाख से ज्यादा विक्रेता हैं, जिनमें Shopsy विक्रेता भी शामिल हैं। फ्लिपकार्ट का मकसद हर भारतीय को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए बेहतर एक्सपीरिएंस और वैल्यू देना है। इससे हजारों नौकरियां पैदा हुई हैं और कई आंत्रप्रेन्योर्स और MSMEs को मजबूती मिली है। फ्लिपकार्ट ने कैश ऑन डिलीवरी, नो-कॉस्ट EMI, ईजी रिटर्न और UPI जैसी सर्विसेज को भी पेश किया है, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग सभी के लिए आसान, किफायती और भरोसेमंद बन गई है।