
Air India Air Astana Codeshare Agreement: एयर इंडिया ने कजाखस्तान की एयरलाइन कंपनी एयर अस्ताना के साथ कोड-शेयर समझौता किया है। ये एग्रीमेंट एयर इंडिया की उड़ान संख्या के साथ एयर अस्ताना की उड़ानों पर यात्रा करने की परमिशन देता है। यानी दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य स्थानों (जैसे देहरादून-दिल्ली-अल्माटी) से अल्माटी जाने वाले एयर इंडिया के यात्री अब एक ही टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। इस एग्रीमेंट के तहत यात्री अब एक ही टिकट पर अपनी यात्रा के लिए बोर्डिंग पास प्राप्त कर सकेंगे और लास्ट डेस्टिनेशन तक अपना सामान चेक-इन कर सकेंगे। इससे दोनों एयरलाइनों के नेटवर्क का विस्तार होगा, जिससे यात्रियों को एयर इंडिया के टिकट पर ज्यादा डेस्टिनेशंस तक एक्सेस मिलता है।
एयर इंडिया और एयर अस्ताना के बीच हुए कोडशेयर एग्रीमेंट के तहत कजाकिस्तान और भारत के बीच यात्रियों को अब पहले से ज्यादा उड़ानों के ऑप्शन मिलेंगे। यात्रियों को एक ही टिकट पर कई फ्लाइट ऑप्शन के साथ एक सहज यात्रा अनुभव मिलेगा। साथ ही एयरलाइनों को अपने प्लान में बिना नए रूट जोड़े नेटवर्क को बढ़ाने का मौका मिलेगा। इस एयरलाइन ने एयर इंडिया के अलावा असिआना एयरलाइंस, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, बैंकाक एयरवेज, इतिहाद एयरवेज और तुर्की एयरलाइंस के साथ भी कोडशेयर एग्रीमेंट किया है।
ये भी पढ़ें : Flight Attendant Secrets: फ्लाइट अटेंडेंट ने खोले आसमान के राज, जानें हवाई सफर के अनसुने नियम
एयर अस्ताना कजाखस्तान की प्रमुख एयरलाइन कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर वहां के सबसे बड़े शहर अल्माटी में स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एयरलाइन अल्माटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं अस्ताना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 64 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर सर्विस प्रोवाइड कराती है। कंपनी की उड़ानें बाकू, ताशकंद, उरूमची, त्बिलिसी, दुशांबे, बिश्केक, नोवोसिबिर्स्क, समारा, येकातेरिनबर्ग, सेंट पीटर्सबर्ग और कीव के बीच हैं।
बता दें कि वाशिंगटन में 25 फरवरी 2015 को एटीडब्ल्यू के 41वें एनुअल एयरलाइन इंडस्ट्री अचीवमेंट अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान एयर अस्ताना को एयरलाइन के मार्केट लीडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अस्ताना एयरलाइन अपने बोइंग 757 के बेड़े पर इकोनॉमी स्लीपर क्लास भी चलाती है, जिसकी शुरुआत फरवरी 2015 में हुई।
ये भी देखें : अंतरराष्ट्रीय टिकट पर Air India दे रहा 15% का डिस्काउंट, इस तारीख से मिलेगा फायदा