Air Travel Rules: फ्लाइट अटेंडेंट्स ने बताए कि हवाई सफर के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उन्होंने बताया कि हाई हील्स पहनकर ट्रैवल ना करें। जल्दी बोर्डिंग की हड़बड़ी न करें, गंदे वॉशरूम से बचें और बेवजह मजाक न करें।
Air Travel Do's And Don'ts: प्लेन का सफर करना आमतौर पर हर किसी को पसंद होता है। यह डेस्टिनेशन पर आपको बहुत ही कम वक्त में पहुंचा देता है। लेकिन प्लेन का सफर सिर्फ सीट बेल्ट बांधने और खिड़की से बाहर देखने भर का मामला नहीं है। हर फ्लाइट के अंदर एक ऐसा अनलिखा रुलबुक होता है, जिसे जानकर आप एक स्मार्ट ट्रैवलर बन सकते हैं। इसके साथ ही फ्लाइट अटेंडेंट्स की फेवरेट लिस्ट में भी शामिल हो सकते हैं। दरअसल, आसमान में उड़ते हुए भी कुछ मजेदार राज और गुप्त कोड चलते रहते हैं, जिन्हें अब फ्लाइट अटेंडेंट्स ने खुद उजागर किया है। 29 साल की फ्लाइट अटेंडेंट और यूट्यूब पर्सनैलिटी बारबरा 'बार्बी बैक' बैसिलियेरी ने ऐसे कई नियम शेयर किए हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है।
मजाक में भी गलत बातें न कहें
बारबरा ने बताया कि कई यात्री फ्लाइट में अजीबो-गरीब मजाक कर बैठते हैं। एक बार एक पैसेंजर ने मजाक में कहा कि अगर प्लेन क्रैश हो जाए तो वो उन्हें खा सकते हैं—ये 'Society of the Snow' फिल्म से जुड़ी घटना का रेफरेंस था। ऐसे कमेंट्स क्रू और बाकी यात्रियों को असहज कर सकते हैं, इसलिए इनसे बचना चाहिए।
हाई हील्स पहनकर न चढ़ें फ्लाइट में
उन्होंने कहा, ‘मैं कभी भी हील्स पहनकर यात्रा नहीं करती।’ इसकी वजह सुरक्षा है। इमरजेंसी में निकासी के दौरान हील्स स्लाइड को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए फ्लैट्स या आरामदायक जूते बेहतर होते हैं।
बोर्डिंग के लिए लाइन में खड़े न हों
कई यात्री गेट पर जल्दी-जल्दी लाइन में लग जाते हैं। बारबरा कहती है, ‘अगर आप पहले से ही गेट पर बैठे हैं तो जल्दी लाइन में लगने की जरूरत नहीं। मैं तो सबसे आखिर में चढ़ना पसंद करती हूं ताकि भीड़ से बच सकूं।’
साफ-सफाई पर ध्यान दें
उन्होंने पैसेंजर्स को सलाह दी कि अगर वॉशरूम के फर्श पर कोई अजीब-सा पानी फैला हो तो वहां जाने से बचें। साथ ही, फ्लाइट में मिलने वाली ब्लैंकेट्स यूज ना करें। उस ब्लैकेट्स को पहले भी कई लोग यूज कर चुके होते हैं, हालांकि उसे वॉश किया जाता है। फिर उसका इस्तेमाल ना करना बेहतर होता है।
और पढ़ें: गजरा लगाने पर इस एक्ट्रेस को भरना पड़ा 1 लाख का जुर्माना, जानें ऑस्ट्रेलिया समेत इन देशों के नियम
पॉजिटिव रवैया रखें
बारबरा ने कहा कि फ्लाइट में अपने काम से काम रखना चाहिए। अगर कोई समस्या हो तो क्रू को बताएं। आरामदायक कपड़े पहनें और कोशिश करें कि आपका मूड पॉजिटिव रहे।
एयर होस्टेस का गुप्त कोड
हाल ही में एक और एयर होस्टेस जेनी ने बताया था कि क्रू मेंबर्स पैसेंजर्स की बातें करने के लिए कोडेड लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं। जैसे, "Tom Cruise" का मतलब होता है Tea and Coffee सर्विस (T और C)।
और पढ़ें: अक्टूबर में बना लें 4 जंगल सफारी घूमने का प्लान, सुहावने मौसम संग बच्चों को आएगा खूब मजा
