
Urban Company IPO: भारत की तेजी से बढ़ती होम सर्विस स्टार्टअप अर्बन कंपनी ने आज, 10 सितंबर 2025 अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है। इस मेनबोर्ड इश्यू ने पहले ही दिन निवेशकों का ध्यान खींच लिया है। आइए जानते हैं IPO से जुड़ी हर जरूरी डिटेल, GMP, प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन स्टेटस, वैल्यूएशन...
IPO ओपनिंग डेट: 10 सितंबर 2025 (बुधवार)
IPO क्लोजिंग डेट: 12 सितंबर 2025 (शुक्रवार)
प्राइस बैंड: 98-103 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 1,900 करोड़ रुपए
फ्रेश इश्यू: 472 करोड़ रुपए
OFS (ऑफर फॉर सेल): 1,428 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 145 शेयर
BSE-NSE लिस्टिंग डेट: 17 सितंबर 2025
रजिस्ट्रार: MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
लीड मैनेजर्स: मॉर्गन स्टेनली, जेएम फाइनेंशियल, गोल्डमैन सैक्स और कोटक महिंद्रा कैपिटल
आईपीओ सब्सक्रिप्शन से पहले ही अर्बन कंपनी का GMP बढ़कर 37 रुपए हो गया है, जो मंगलवार तक 35 रुपए था यानी 2 रुपए की बढ़त। यह प्रीमियम करीब 36% लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। खास बात यह है कि बीते दो दिनों में ही जीएमपी 28 रुपए से बढ़कर 37 रुपए तक पहुंच गया है, जो साफ दिखाता है कि मार्केट में अर्बन कंपनी के शेयर को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
कुल बुकिंग: 0.28 गुना
रिटेल इंवेस्टर्स (RII): 0.90 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII): 0.42 गुना
प्राइस बैंड एनालिसिस के अनुसार, 103 रुपए के ऊपरी बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 14,790 करोड़ रुपए है। अनुमानित FY2026 आय के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप टू सेल्स मल्टीपल करीब 10x है। कंपनी की ताकतों में मजबूत यूनिट इकोनॉमिक्स, प्रीमियम सर्विस मिक्स, सर्विस प्रोफेशनल्स के साथ गहरी इंटीग्रेशन और होम सर्विस सेक्टर में लीडिंग पोजिशन शामिल हैं। हालांकि, वैल्यूएशन थोड़ा महंगा लग सकता है और कंपनी को लॉन्ग टर्म तक हाई ग्रोथ बनाए रखना होगा।
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी IPO के समय उपलब्ध स्रोतों और मार्केट डेटा पर आधारित है। शोयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- IPO Alert: 3 मेनबोर्ड आईपीओ और 6 SME कंपनियों का बड़ा डेब्यू
इसे भी पढ़ें- वेदांता शेयर में आ सकता है जबरदस्त उछाल, ब्रोकरेज ने कहा- इतना जाएगा भाव