Upcoming IPOs September 2025: 8 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते स्टॉक मार्केट पर IPO का जबरदस्त शेड्यूल है। कई बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें मेनबोर्ड IPOs के साथ ही 6 SME कंपनियां भी बाजार में कदम रखने को तैयार हैं। देखें लिस्ट.. 

Upcoming IPOs Next Week: शेयर बाजार अगले हफ्ते फिर से एक्शन और अवसरों से भरा नजर आ रहा है। नए IPOs की बाढ़ आने वाली है। 8 सितंबर, 2025 से शुरू होने वाले आईपीओ की लिस्ट में अर्बन कंपनी (Urban Company), देव एक्सेलेरेटर (Dev Accelerator) और श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra) प्रमुख हैं। इसके अलावा छोटे और मिड-साइज SME शेयर भी बाजार में दस्तक देने को तैयार हैं। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से आईपीओ आ रहे हैं...

नए हफ्ते आने वाले मेनबोर्ड IPOs

अर्बन कंपनी IPO

गुरुग्राम स्थित अर्बन कंपनी इस हफ्ते ₹1,900 करोड़ के IPO के साथ बाजार में कदम रख रही है। IPO तारीख 10-12 सितंबर है। प्राइस बैंड 98-103 रुपए प्रति शेयर है। मिनिमम लॉट साइज 145 शेयर का है। इश्यू स्ट्रक्चर में ₹472 करोड़ फ्रेश इक्विटी और ₹1,428 करोड़ OFS है। इसका मकसद टेक्नोलॉजी और क्लाउड डेवलपमेंट, ऑफिस रेंट, मार्केटिंग और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतें पूरी करना। निवेशकों के लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया और इंटरनेट फंड V जैसे प्रारंभिक निवेशकों ने अपने हिस्से में कटौती की है।

देव एक्सेलेरेटर IPO

DevX ब्रांड के तहत काम करने वाली देव एक्सेलेरेटर ₹143.35 करोड़ का IPO लॉन्च कर रही है। IPO तारीख 10-12 सितंबर है। प्राइस बैंड 56-61 रुपए प्रति शेयर है। मिनिमम लॉट साइज 235 शेयर का है। पूरी तरह फ्रेश इक्विटी है, कोई OFS नहीं है। इसका मकसद नए सेंटर के लिए फिट-आउट्स, सिक्योरिटी डिपॉजिट, कर्ज चुकाना और कॉर्पोरेट खर्च है।

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र आईपीओ

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ₹400.95 करोड़ का IPO पेश कर रही है। IPO तारीख 10-12 सितंबर है, प्राइस बैंड ₹155-₹165 प्रति शेयर और लॉट साइज 90 शेयर का है। पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। मुंबई आधारित ज्वेलरी कंपनी 2009 से मंगलसूत्र और स्टोन-एम्बेलिश्ड ज्वेलरी में विशेषज्ञ है।

नए हफ्ते में SME IPOs

कंपनीIPO साइजतारीखप्राइस बैंड
कृपालु मेटल्स (Krupalu Metals)₹13.48 करोड़8-10 सितंबर₹72
कार्बनस्टील इंजीनियरिंग (Karbonsteel Engineering)₹59.30 करोड़8-10 सितंबर₹151-₹159
Nilachal Carbo Metalicks (नीलाचल कार्बो मेटालिक्स)₹56.10 करोड़8-10 सितंबर₹85
Jay Ambe Supermarkets (जय अम्बे सुपरमार्केट्स)₹18.45 करोड़9-11 सितंबर₹74-₹78
टॉरियन MPS₹42.53 करोड़9-11 सितंबर₹162-₹171
एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी (Airfloa Rail Technology)₹91.10 करोड़11-15 सितंबर₹133-₹140

अगले हफ्ते कौन-कौन से आईपीओ लिस्ट होंगे

8 सितंबर: रचित प्रिंट्स (बीएसई एसएमई)

9 सितंबर: अमांता हेल्थकेयर आईपीओ लॉन्च

10 सितंबर: ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग (एनएसई एसएमई), गोयल कंस्ट्रक्शन (बीएसई एसएमई)

11 सितंबर: ऑस्टियर सिस्टम्स (बीएसई एसएमई)

12 सितंबर: शर्वाया मेटल्स (बीएसई एसएमई), विगोर प्लास्ट (एनएसई एसएमई)

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह के रूप में न लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।