Bank FD Rates: नए साल में FD पर मिलेगा बंपर ब्याज, जानें किन बैंकों ने बढ़ाए Rates

पिछले कुछ महीनों में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स (Fixed Deopsits) पर ग्राहकों को अच्छा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। कुछ बैंक तो 8.5% से भी ज्यादा इंटरेस्ट दे रहे हैं।

Bank Highest FD Rates: अगर आप भी शेयर बाजार के रिस्क की जगह बैंक एफडी में निवेश करते हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है। देश के 4 बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इनमें पब्लिक सेक्टर के साथ ही प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) स्कीम्स में ब्याज दरों में अच्छा-खासा इजाफा किया है।

बैंक ऑफ इंडिया के FD Rates

Latest Videos

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक की FD की ब्याज दरों में 1 दिसंबर,2023 से बदलाव किया है। बैंक ऑफ इंडिया की 46 से 90 दिन वाली एफडी पर 5.25 प्रतिशत, 91 से 179 दिनों की एफडी पर 6 प्रतिशत, 180 दिन से 210 दिनों की एफडी पर 6.25 प्रतिशत, 211 दिन से ज्यादा और 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, एक साल की एफडी पर 7.25 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

DCB Bank दे रहा 8.60% तक ब्याज

डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि वाली एफडी पर 3.75 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 4.25 प्रतिशत से लेकर 8.60 प्रतिशत तक का ब्याज भी ऑफर किया जा रहा है।

Kotak Mahindra Bank भी दे रहा FD पर अच्छा ब्याज

इसी तरह, प्राइवेट सेक्टर का कोटक महिंद्र बैंक (Kotak Mahindra Bank) भी अपने ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक एफडी पर निवेशकों को 2.75 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। ये ब्याज दरें 11 दिसंबर, 2023 को लागू हो चुकी हैं।

Federal Bank दे रहा FD पर 8.15% तक ब्याज

फेडरल बैंक ने भी 5 दिसंबर, 2023 से एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ये बैंक 500 दिनों की FD के लिए 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजंस को 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

ये भी देखें : 

31 दिसंबर तक निपटा लें ये 8 काम, वरना बाद में पछताएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar