मोतीसंस ज्वैलर्स के IPO ने लिस्ट होते ही डबल किए पैसे, 5% डिस्काउंट पर हुई मुथुट माइक्रोफिन-सूरज एस्टेट डेवलपर्स की लिस्टिंग

मंगलवार 26 दिसंबर को शेयर मार्केट में एक साथ तीन IPO की लिस्टिंग हुई। इस दौरान मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ ने जहां लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया, वहीं मुथुट माइक्रोफिन और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर 5% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। 

Motisons Jewellers IPO Listing: मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार को NSE और BSE पर लिस्ट हो गए हैं। इस शेयर ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों के पैसे दोगुने कर दिए। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर जहां NSE पर 98% प्रीमियम पर लिस्ट हुए, वहीं BSE पर 89% प्रीमियम पर इनकी लिस्टिंग हुई। दूसरी ओर मुथूट माइक्रोफिन का शेयर बीएसई और एनएसई पर धीमी शुरुआत के साथ 5% डिस्काउंट पर शेयर हुए। इसके अलावा सूरज एस्टेट डेवलपर्स का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 5.56% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ।

दोगुने रेट पर लिस्ट हुआ Motisons Jewellers का शेयर

Latest Videos

Motisons Jewellers का शेयर NSE पर 98.18% के प्रीमियम के साथ 109 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं, BSE पर शेयरों की लिस्टिंग 103.90 रुपये के रेट पर हुई। बता दें कि ये आईपीओ निवेशकों के लिए 18 से 20 दिसंबर के बीच खुला था। कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ था Motisons Jewellers का IPO

मोतीसंस ज्वैलर्स के IPO का साइज 151 करोड़ रुपये था। इस आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 135 गुना, NII कैटेगरी में 312 गुना और रिटेल कैटेगरी में 135.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था। QIB के लिए 50 प्रतिशत, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों को लिए 35 हिस्सा रिजर्व रखा गया था।

5% डिस्काउंट पर हुई मुथुट माइक्रोफिन की लिस्टिंग

वहीं, मुथुट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। मुथूट माइक्रोफिन के शेयर NSE पर 5.40% डिस्‍काउंट के साथ 275.30 रुपये पर लिस्‍ट हुआ। वहीं, BSE पर 4.45% डिस्‍काउंट के साथ 278 रुपये पर लिस्ट हुआ। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 277-291 रुपए के बीच था। बता दें कि ये मुथुट ग्रुप की सबसिडरी कंपनी है, जो महिला ग्राहकों को छोटे-मोटे लोन प्रोवाइड कराती है। कंपनी का फोकस देश के ग्रामीण इलाकों पर हैं, जहां महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लोन देकर उनकी मदद करना है।

Suraj Estate Developers की लिस्टिंग से भी निवेशकों को घाटा

रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ( Suraj Estate Developers) का शेयर भी 26 दिसंबर को लिस्ट हुआ। NSE पर इसका शेयर 5.56% डिस्काउंट के साथ 340 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं, BSE पर शेयरों की लिस्टिंग 4.5% डिस्काउंट के साथ 343 रुपए पर हुई। बता दें कि इश्यू का प्राइस बैंड 340-360 रुपए के बीच रखा गया था।

ये भी देखें : 

तो क्या अब मेडिक्लेम के लिए नहीं होगी 24 घंटे भर्ती रहने की जरूरत, जानें किससे बात कर रही सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह