गणेश चतुर्थी पर 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब रहेगी छुट्टी

Published : Sep 15, 2023, 09:38 PM IST
Ganesh Chaturthi Bank Holidays

सार

इस बार गणेश चतुर्थी पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी में किन राज्यों में किस दिन रहेगा अवकाश।

Bank Holiday in Ganesh Chaturthi: सितंबर के महीने में वैसे तो कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि इस साल 10 दिनी गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और ये 28 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी में किन राज्यों में किस दिन रहेगी छुट्टी।

गणेश चतुर्थी पर 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

गणेश चतुर्थी पर कुछ शहरों में 18, 19 और 20 सितंबर को अलग-अलग दिन छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और तेलंगाना में 18 सितंबर को वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के मौके पर छुट्टी रहेगी।

जानें 19 सितंबर को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

वहीं, 19 सितंबर को जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे, उनमें अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी हैं। यहां गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी।

20 सितंबर को आखिर कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

वहीं, 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर और पणजी में छुट्टी रहेगी। बता दें कि सितंबर, 2023 में शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 16 दिन बैंक में छुट्टी है।

सितंबर के बाकी बचे दिनों में कब-कब छुट्टी?

22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा)

23 सितंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

24 सितंबर, 2023- रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (गुवाहाटी में बैंकों में छुट्टी रहेगी)

27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शरीफ (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा)

28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंकों में छुट्टी रहेगी)

29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)

ये भी देखें :

म्यूचुअल फंड में लगाते हैं पैसा तो फटाफट कर लें ये काम, वरना पड़ेगा पछताना

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!