IPO: तीसरे दिन 40 गुना सब्सक्राइब हुआ बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ, जानें कितना GMP

Baazar Style Retail IPO का सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर को बंद हो गया। आखिरी दिन तक ये कुल 40.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन QIB कैटेगरी में मिला। बता दें कि आईपीओ की लिस्टिंग 6 सितंबर को होगी।

Baazar Style Retail IPO Subscription Status: बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ का मंगलवार 3 सितंबर को तीसरा और आखिरी दिन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम दिन ये आईपीओ कुल 40.63 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी मार्केट से 834.68 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। बता दें कि कंपनी के कर्मचारियों को इसमें 35 रुपए का डिस्काउंट भी दिया गया है।

जानें किस कैटैगरी में कितना भरा Baazar Style Retail का IPO

Latest Videos

30 अगस्त को खुला Baazar Style Retail का आईपीओ सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ है। QIB कैटेगरी में इसे 81.83 गुना बोलियां मिली हैं। वहीं, NII कैटेगरी में इश्यू 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सबसे कम रिस्पांस रिटेल कैटेगरी में मिला और ये सिर्फ 9.07 गुना भर पाया।

जानें कितना चल रहा Baazar Style Retail का GMP

Baazar Style Retail का आईपीओ पहले की तुलना में ग्रे मार्केट में नीचे आया है। शुरुआत में इसका जीएमपी 65 रुपए था, जो अब घटकर 62 रुपए पर आ गया है। इस हिसाब से इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड 389 रुपए से 62 रुपए प्लस यानी 451 रुपए के आसपास खुल सकता है। वैसे, किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले GMP से कहीं ज्यादा कंपनी के बेसिक फंडामेंटल्स देखना जरूरी होता है।

Baazar Style Retail का प्राइस बैंड कितना

बाजार स्टाइल रिटेल IPO का प्राइस बैंड 370 से 389 रुपए प्रति शेयर के बीच है। आईपीओ का लॉट साइज 38 शेयरों का है। अगर किसी निवेशक ने इसके अपर प्राइस बैंड 389 रुपए के हिसाब से एक लॉट के लिए बोली लगाई तो उसे 14782 रुपए का निवेश करना पड़ा। रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते थे।

जानें कब होगी Baazar Style Retail की लिस्टिंग

Baazar Style Retail आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 4 सितंबर को किया जाएगा। जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 5 सितंबर तक रिफंड भेज दिया जाएगा। वहीं, कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में 5 सितंबर को ही शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। आईपीओ की लिस्टिंग 6 सितंबर को बीएसई-एनएसई पर एक साथ होगी।

ये भी देखें : 

Bajaj Housing Finance IPO: तय हुआ प्राइस बैंड,जानें 1 लॉट के लिए चाहिए कितनी रकम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल