शादी से पहले अनंत अंबानी ने जानवरों के लिए किया नेक काम, जानें क्या है वनतारा प्रोजेक्ट?

रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने अनंत अंबानी की पहल पर वनतारा प्रोग्राम (Vantara Programme) शुरू किया है, जिसके तहत जानवरों की देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जाएगा।

Vantara Project: शादी से पहले मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने जानवरों के लिए एक बेहद नेक काम किया है। अनंत अंबानी की पहल पर वनतारा प्रोग्राम (Vantara Programme) शुरू किया है, जिसके तहत जानवरों की देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए काम किया जाएगा। इस वनतारा प्रोग्राम को रिलायंस की जामनगर स्थित रिफाइनरी के पास 3000 एकड़ के ग्रीन बेल्ट में शुरू किया गया है। बता दें कि यहां जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास की तरह माहौल दिया जा रहा है, ताकि वो पूरी तरह कम्फर्टेबल रह सकें।

जानवरों को मिलेगी वर्ल्डक्लास हेल्थकेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन बोर्ड में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे अनंत अंबानी के मुताबिक, वनतारा प्रोग्राम में जानवरों के लिए वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, अस्पताल, रिसर्च एवं एकेडमिक सेंटर खोला गया है। इसके लिए कई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूशंस को भी साथ लाया जाएगा। से भी हाथ मिलाया गया है। वनतारा प्रोग्राम के तहत गैंडों, तेंदुओं और मगरमच्छों के अलावा कई दूसरे जानवरों को बचाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Latest Videos

लोगों को बताई जाएगी वन्यजीवों के संरक्षण की अहमियत
वनतारा प्रोग्राम के तहत कई शैक्षणिक संस्थाओं के जरिये लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण की अहमियत बताई जाएगी। वनतारा प्रोग्राम के तहत फिलहाल 200 हाथी, 300 तेंदुए, 300 हिरन और 1200 से ज्यादा मगरमच्छ, सांप और कछुओं की देखभाल की जा रही है। अनंत अंबानी ने कहा कि हम जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी हाथ मिलाना चाहते हैं। अनंत ने कहा कि बचपन से ही जानवरों के प्रति मेरा झुकाव रहा है, जो अब मेरे लिए एक मिशन बन चुका है।

वनतारा प्रोग्राम में क्या-क्या होगा?

अनंत अंबानी रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के आसपास के एरिया को 2035 तक जीरो नेट कार्बन बनाने के मकसद से काम कर रहे हैं। यहां करीब 3 हजार एकड़ में फैले वनतारा में एक एलिफेंट सेंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें हाइड्रोथेरेपी पूल होगा। यहां 500 लोगों का ट्रेंड स्टॉफ हाथियों की बेहतर तरीके से देखभाल करेगा। यहां हाथियों के लिए अलग से अस्पताल होगा।

ये भी देखें : 

ये हैं अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर, जानें एक सेशन के लिए कितनी है Fees

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने