शादी से पहले अनंत अंबानी ने जानवरों के लिए किया नेक काम, जानें क्या है वनतारा प्रोजेक्ट?

Published : Feb 26, 2024, 09:58 PM ISTUpdated : Feb 28, 2024, 04:47 PM IST
Anant ambani vantara programme

सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने अनंत अंबानी की पहल पर वनतारा प्रोग्राम (Vantara Programme) शुरू किया है, जिसके तहत जानवरों की देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जाएगा।

Vantara Project: शादी से पहले मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने जानवरों के लिए एक बेहद नेक काम किया है। अनंत अंबानी की पहल पर वनतारा प्रोग्राम (Vantara Programme) शुरू किया है, जिसके तहत जानवरों की देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए काम किया जाएगा। इस वनतारा प्रोग्राम को रिलायंस की जामनगर स्थित रिफाइनरी के पास 3000 एकड़ के ग्रीन बेल्ट में शुरू किया गया है। बता दें कि यहां जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास की तरह माहौल दिया जा रहा है, ताकि वो पूरी तरह कम्फर्टेबल रह सकें।

जानवरों को मिलेगी वर्ल्डक्लास हेल्थकेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन बोर्ड में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे अनंत अंबानी के मुताबिक, वनतारा प्रोग्राम में जानवरों के लिए वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, अस्पताल, रिसर्च एवं एकेडमिक सेंटर खोला गया है। इसके लिए कई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूशंस को भी साथ लाया जाएगा। से भी हाथ मिलाया गया है। वनतारा प्रोग्राम के तहत गैंडों, तेंदुओं और मगरमच्छों के अलावा कई दूसरे जानवरों को बचाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

लोगों को बताई जाएगी वन्यजीवों के संरक्षण की अहमियत
वनतारा प्रोग्राम के तहत कई शैक्षणिक संस्थाओं के जरिये लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण की अहमियत बताई जाएगी। वनतारा प्रोग्राम के तहत फिलहाल 200 हाथी, 300 तेंदुए, 300 हिरन और 1200 से ज्यादा मगरमच्छ, सांप और कछुओं की देखभाल की जा रही है। अनंत अंबानी ने कहा कि हम जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से भी हाथ मिलाना चाहते हैं। अनंत ने कहा कि बचपन से ही जानवरों के प्रति मेरा झुकाव रहा है, जो अब मेरे लिए एक मिशन बन चुका है।

वनतारा प्रोग्राम में क्या-क्या होगा?

अनंत अंबानी रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के आसपास के एरिया को 2035 तक जीरो नेट कार्बन बनाने के मकसद से काम कर रहे हैं। यहां करीब 3 हजार एकड़ में फैले वनतारा में एक एलिफेंट सेंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें हाइड्रोथेरेपी पूल होगा। यहां 500 लोगों का ट्रेंड स्टॉफ हाथियों की बेहतर तरीके से देखभाल करेगा। यहां हाथियों के लिए अलग से अस्पताल होगा।

ये भी देखें : 

ये हैं अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर, जानें एक सेशन के लिए कितनी है Fees

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स