बेंगलुरु में बेटी संग आइस्क्रीम खाते नजर आए इंफोसिस फाउंडर, दिखा गजब का बॉन्ड

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की वाइफ अक्षता मूर्ति अपने पिता नारायण मूर्ति के साथ बेंगलुरु के एक आम आइसक्रीम पार्लर गई थीं. जहां एक स्टाफ ने उन्हें पहचान लिया और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बिजनेस डेस्क : इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति के बीच गजब का बॉन्ड है। इसका एक नजारा बेंगलुरु में देखने को मिला, जहां दोनों नॉर्मल आइसक्रीम पार्लर पर आइसक्रीम खाते नजर आए हैं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की वाइफ अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) अपने पिता नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) के साथ बेंगलुरु के एक आम आइसक्रीम पार्लर गई थीं. जहां एक स्टाफ ने उन्हें पहचान लिया और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

सोशल मीडिया पर छा गई फोटो

Latest Videos

नारायण मूर्ति और अक्षता मूर्ति की आइसक्रीम खाते हुए फोटो मेघना गीरीश नाम की एक्स यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि खचाखच भरी जगह पर इंफोसिस फाउंडर बेटी के साथ बड़ी ही शांति से आए और आइस्क्रीम खरीदा लेकिन स्टाफ के कुछ मेंबर्स ने उन्हें पहचान लिया और बैठने के लिए चेयर दीं। इसके बाद खुशी से दोनों की तस्वीरें भी ली गईं। उन्होंने लिखा- 'हमें खुशी इस बात की है कि हमारी आइसक्रीम यूके की फर्स्ट लेडी अक्षता मूर्ति और देश के आईटी किंग ने एंडोर्स की।'

 

 

बेहद सिंपल नजर आईं पिता-बेटी की जोड़ी

ये तस्वीर बेंगलुरु के जयानगर में कॉर्नर हाउस की है, जो आइसक्रीम के लिए काफी फेमस है. जहां अक्षता मूर्ति अपने पिता नारायण मूर्ति के साथ बेहद सिंपल तरीके से पहुंचीं। दोनों आइसक्रीम लेकर काफी खुश नजर आए।

नारायण मूर्ति की नेटवर्थ

बता दें कि नारायण मूर्ति ने 1981 में पुणे में देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस की स्थापना की थी। आज उनका नाम देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में आता है। फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, नारायण मूर्ति की नेटवर्थ करीब 4.8 अरब डॉलर की है।

इसे भी पढ़ें

जानें सुबह उठकर सबसे पहला काम क्या करते हैं गूगल CEO सुंदर पिचाई

 

पाकिस्तान की इस बेटी ने दिया 123 करोड़ रुपये दान, जानें कौन हैं ये

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde