
Terrorism Cover Insurance: दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर 10 नवंबर हुए हमले के बाद एक बार फिर टेररिज्म इंश्योरेंस की चर्चा बढ़ गई है। बहुत से लोग बीमा तो लेते हैं, लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं होता कि उनकी पॉलिसी में टेररिज्म कवर शामिल है या नहीं। यह कवर किसी भी हिंसक या आतंकवादी घटना से हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद करता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कौन-कौन सी बीमा पॉलिसियां आतंकवादी घटनाओं में कवर देती हैं और ऐसे हालात में क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए...
अगर आप किसी मकान, दुकान या ऑफिस के मालिक हैं, तो यह बीमा आपके लिए बहुत जरूरी है। ज्यादातर प्रॉपर्टी इंश्योरेंस में टेररिज्म कवर ऐड-ऑन के रूप में दिया जाता है, यानी आपको थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम देना होता है। यह कवरेज आतंकवादी हमले से हुई संपत्ति की क्षति को कवर करता है, लेकिन बायोलॉजिकल, केमिकल या न्यूक्लियर हमले इसमें शामिल नहीं होते। भारत में सभी बीमा कंपनियां IMTRIP (Indian Market Terrorism Risk Insurance Pool) का हिस्सा हैं। यह पूल करीब ₹1,000 करोड़ प्रति लोकेशन तक की री-इंश्योरेंस क्षमता देता है और अब तक ₹4,600 करोड़ का कॉर्पस बना चुका है।
कुछ होम इंश्योरेंस पॉलिसियों में टेरर कवरेज पहले से शामिल होती है, जबकि कुछ में इसे ऐड-ऑन के रूप में जोड़ा जा सकता है। यह पॉलिसी हमले से हुई डायरेक्ट डैमेज और सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान हुए नुकसान को कवर करती है। लेकिन ध्यान दें कि हमले के बाद हुई चोरी या लूटपाट से हुए नुकसान का क्लेम इसमें नहीं मिलता।
अगर आपकी गाड़ी पर हमला या विस्फोट के दौरान नुकसान हुआ है, तो कॉम्प्रिहेंसिव मोटर पॉलिसी (Comprehensive Motor Policy) उसकी भरपाई करती है। यह कवरेज ओन डैमेज (Own Damage) सेक्शन के तहत आता है, जिसमें दंगे, हड़ताल और आतंकवादी घटनाओं से हुए नुकसान शामिल हैं। इसके लिए सबसे पहले FIR दर्ज करें और इंश्योरेंस कंपनी को तुरंत सूचना दें। नुकसान की फोटो या वीडियो लेकर सबूत रखें। कंपनी के सर्वेयर द्वारा निरीक्षण के बाद क्लेम प्रक्रिया शुरू होगी।
अगर किसी आतंकवादी हमले में चोट या दिव्यांगता होती है, तो पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी आपके या आपके नॉमिनी को मुआवजा देती है। मृत्यु की स्थिति में परिवार को पूरी राशि दी जाती है। हालांकि, केमिकल या रेडियोलॉजिकल अटैक से जुड़ी मेडिकल खर्च आमतौर पर कवर नहीं होती, इसके लिए हेल्थ पॉलिसी की मदद ले सकते हैं।
आतंकी हमलों में घायल होने वाले लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस सबसे ज़्यादा मददगार होता है। यह अस्पताल में भर्ती होने, एंबुलेंस चार्ज और मेडिकल खर्च को कवर करता है। कुछ कंपनियां एयर एंबुलेंस और इमरजेंसी इवैक्यूएशन सर्विस भी देती हैं।
अगर आप किसी देश या राज्य में यात्रा कर रहे हैं और वहां हमला हो जाता है, तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी सुरक्षा करता है। इसमें ट्रिप कैंसिलेशन, मेडिकल खर्च, पासपोर्ट लॉस या इमरजेंसी रिटर्न जैसी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप ऐसे इलाकों में जाते हैं जो पहले से 'रिस्क जोन' घोषित हैं, तो क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी बीमा कंपनी या पॉलिसी की सिफारिश नहीं है। किसी भी बीमा योजना को लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या बीमा प्रतिनिधि से सलाह जरूर लें। बीमा शर्तें, कवरेज और प्रीमियम कंपनी के अनुसार बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कौन-सा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान सबसे बढ़िया? दो मिनट में जानें
इसे भी पढ़ें- Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम क्यों हो जाता है रिजेक्ट, जानें 10 कारण