
Daily Saving Plan: क्या आपको भी लगता है कि 100 रुपए रोज बचाने से क्या होगा? तो जरा ठहरिए, क्योंकि छोटी-छोटी सेविंग से बड़ी रकम बनाना बिल्कुल आसान और मुमकिन है। अगर आप हर दिन सिर्फ 100 रुपए बचाते हैं, तो बिना ज्यादा मेहनत के आप जल्द ही 1 लाख या उससे ज्यादा का फंडग तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे 100 रुपए रोज बचाकर जल्द ही लखपति बन सकते हैं...
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर दिन 100 रुपए बहुत नहीं लगते, लेकिन जब इसे बचाने की बारी आती है तो ज्यादातर लोग बचा नहीं पाते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ आपको एक कॉफी या बाहर का स्नैक छोड़ना पड़ेगा। आप चाहे तो गुल्लक में पैसे डालकर या UPI ऐप में सेविंग गोल बना सकते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी कंसिस्टेंसी होती है।
अगर आप हर दिन 100 रुपए बचाते हैं, तो 30 दिन में 3,000 रुपए होंगे और 1 साल में 36,500 हजार रुपए। बिना कुछ किए लगातार ऐसा करते रहने से तीन साल के अंदर 1,09,500 रुपए बन जाते हैं। यानी, सिर्फ आदत बदलने से 1 लाख से ज्यादा की रकम आपके पास होगी!
सिर्फ बचत ही नहीं, इन्वेस्टमेंट भी बेहद जरूरी है। अगर आप वही 100 रुपए रोज किसी म्यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) में लगाते हैं, तो आपका पैसा कंपाउंडिंग (Compounding) से तेजी से बढ़ सकता है। मान लीजिए, आप 100 रुपए डेली यानी 3,000 रुपए महीने की SIP करते हैं। इस पर आपको औसतन 12% रिटर्न मिलता है तो 5 साल में 2,47,459 रुपए यानी करीब 2.5 लाख रुपए तक मिल सकते हैं। इसमें आपका इन्वेस्टमेंट 1,80,000 रुपए और रिटर्न 67,459 रुपए शामिल है। यानी बिना किसी प्रेशर के धीरे-धीरे रिटर्न भी बढ़ता है और सेविंग भी मजबूत होती जाती है।
SIP (Mutual Fund)- छोटे निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन
RD (Recurring Deposit)- फिक्स्ड और सेफ रिटर्न
PPF या पोस्ट ऑफिस स्कीम- लॉन्ग टर्म सेविंग के लिए बेहतर
डिजिटल गोल्ड, UPI ऑटो सेव- आसान और ऑटोमैटिक तरीका
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य वित्तीय जागरूकता के लिए है। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह (Investment Advice) या फाइनेंशियल रिकमेंडेशन नहीं है। किसी भी निवेश या बचत योजना में पैसे लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- हर महीने 10000 रुपए बचाने के सबसे आसान ट्रिक्स
इसे भी पढ़ें-5 साल में 14 लाख से ज्यादा कमाने का फॉर्मूला, हर महीने होगी तगड़ी सेविंग