IT Stocks to Buy: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी LTIMindtree का शेयर इस समय ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां से कमाई की जबरदस्त रेस शुरू हो सकती है। हाल में Q4 रिजल्ट आने बाद शेयर में हल्की गिरावट जरूर आई, लेकिन ब्रोकरेज हाउस ने BUY रेटिंग दी है। देखें टारगेट
आईटी सर्विस कंपनी LTIMindtree Ltd का फ्रॉफिट पिछले फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही (Q4 Result) में 2.5% बढ़कर 1,128.6 करोड़ रुपए रहा है। तीसरी तिमाही की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.9% तक बढ़ा है। कंपनी का रेवेन्यू 9.9% बढ़कर 97,717 करोड़ रुपए रहा है। हालांकि, कंपनी का कंज्यूमर कारोबार 1.9% गिरा है।
25
LTIMindtree Share
एलटीआईमाइंडट्री शेयर का 52 वीक हाई लेवल 6,764 रुपए और 52 वीक लो लेवल 3,841.05 रुपए है। पिछले दो हफ्ते में शेयर 9.71% तक चढ़ चुका है। तीन महीने में शेयर 24.74% और छह महीने में 24.51% तक डाउन आ चुका है। अभी शेयर अपने हाई लेवल से 33% नीचे कारोबार कर रहा है। गुरुवार, 24 अप्रैल को शेयर मामूली गिरावट के साथ 4,525 रुपए पर बंद हुआ।
35
LTIMindtree Share : पहला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने LTIMindtree शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 5,200 रुपए कर दिया है, जो पहले 5,350 रुपए पर था। इस तरह निवेशकों को 15% का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने एलटीआईमाइंडट्री शेयर की चौथी तिमाही के मिले-जुले रिजल्ट के बावजूद डील बुकिंग की वजह से खरीदारी की राय दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,177 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 36% ज्यादा है।
55
LTIMindtree Share : तीसरा टारगेट
एलटीआईमाइंडट्री पर Antique Broking भी बुलिश हैं। इस शेयर पर होल्ड की रेटिंग अपडेट कर BUY कर दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 5,600 रुपए कर दिया है, जो पहले 5,800 रुपए था। यहां से निवेशकों को 23% रुपए का रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News