
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में जमकर कमाई करना चाहते हैं तो एक डिफेंस स्टॉक (Defense Stock) में शानदार मौका बन रहा है। इस स्टॉक में जल्द ही रैली दिख सकती है। डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को हाल ही में 962 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर्स के बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद बन रही है। पिछले पांच साल में शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में सोमवार, 10 फरवरी को गिरावट आई है। दोपहर 12.30 बजे तक स्टॉक 275.65 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। पिछले शुक्रवार को भी शेयर में 1.07% की गिरावट आई थी और यह 276.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 340.35 रुपए और 52 वीक लो लेवल 171.70 रुपए है।
बीईएल को 962 करोड़ रुपए के ऑर्डर्स मिले हैं। इनमें 610 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट भारतीय नौसेना के लिए है। जिसमें इलेक्ट्रो-ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम (EOFCS) की सप्लाई करनी है। इस ऑर्डर के बाद पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपए दिया है।
मल्टीबैगर किंग! 5 साल में 137 गुना रिटर्न, खरीदने वालों की तो लग गई लॉटरी
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने पिछले कुछ समय में मल्टीबैगर रिटर्न (BEL Share Return) दिया है। 5 साल पहले इसमें निवेश करने वालों को 849 प्रतिशत का बेहतरीन रिटर्न दिया है। दो साल में इस शेयर में 193% और तीन साल में 311% का उछाल आया है।
डिफेंस सेक्टर की कंपनी BEL के पास रक्षा मंत्रालय के अलावा 352 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर भी हैं। इनमें एंटी-ड्रोन सिस्टम, इंटीग्रेटेड फायर डिटेक्शन-सप्रेशन सिस्टम, वेसल कम्युनिकेशन सिस्टम,फ्यूज, के कॉन्ट्रैक्ट हैं। इस वित्त वर्ष के लिए कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 11,855 करोड़ रुपए तक है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़
80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह