
बिजनेस डेस्क. भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ लाने वाली है। एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड अगले हफ्ते IPO ला रही है। इसमें इन्वेस्टर्स 3 से 5 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी 12 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर शेयर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 4,275 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। इसमें 7 करोड़ 50 लाख शेयरों की बोली लगेगी।
ऐसे लगाए IPO पर पैसा
इस आईपीओ में इन्वेस्टर्स कम से कम एक लॉट के 26 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने एक शेयर की कीमत 542 से 570 रुपए तय की है। ऐसे में अगर 1 शेयर की कीमत 570 रुपए होगी तो आपको एक लॉट के लिए 14, 820 रुपए लगाने होंगे। इन्वेस्टर्स ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानी 338 शेयर खरीद सकेंगे। वह 1,92, 660 रुपए खर्च करने होंगे।
अब जानें ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल
आईपीओ ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 6.49% यानी 37 रुपए प्रति शेयर के पर प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में शेयर के प्राइस बैंड में 35 रुपए तक बदलाव हो सकता है।
अब जानें कंपनी के बारे में
एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी। कंपनी देश भर के कई राज्यों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती हैं। आपको बता दें कि साल 2023 के आखिर तक 27.1 मिलियन कस्टमर्स थे।
यह भी पढ़ें…