पैसा रखें तैयार, आ रहा शपूरजी पलोनजी ग्रुप का IPO, जानें पूरी डिटेल्स

रियल एस्टेट सेक्टर की बड़ी कंपनी शपूरजी पलोनजी ग्रुप जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी पहले ही ड्रॉफ्ट फाइल हो चुका है। सेबी के पास जमा ड्राफ्ट के मुताबिक, कंपनी की प्लानिंग 7 हजार करोड़ रुपए के आईपीओ के साथ आ रही है।

बिजनेस डेस्क. रियल एस्टेट सेक्टर की बड़ी कंपनी शपूरजी  पलोनजी ग्रुप ने एक बड़ा ऐलान किया है। यह कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी पहले ही ड्रॉफ्ट फाइल हो चुका है। सेबी के पास जमा ड्राफ्ट के मुताबिक, कंपनी की प्लानिंग 7 हजार करोड़ रुपए के आईपीओ के साथ आ रही है। एफकोंस के इस इश्यू में 1200 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर होंगे। साथ ही इस कंपनी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 5750 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

इस कंपनी को बेचेगी हिस्सेदारी

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफकोंस इंफ्रा में शपूरजी पलोनजी ग्रुप अपनी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 5750 रुपए कमाएगा। कंपनी में इस ग्रुप की 99.48% हिस्सेदारी है। इफकोंस इंफ्रा की मार्केट वैल्यू तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपए हो सकती है। यह कंपनी भारत सहित दुनिया भर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट लेती है। कंपनी ने वायाडक्ट, फ्लाईओवर, मेट्रो सहित कई बड़े प्रोजेक्ट को पूरा किया हैं।

कंंपनी ने बेचे थे दो पोर्ट्स

शपूरजी पलोनजी ग्रुप ने बीते दिनों दो पोर्ट बेचे हैं। कंपनी ने महाराष्ट्र का धर्मातर पोर्ट जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर को 700 करोड़ रुपए में बेचा था। कंपनी ने इस पोर्ट को साल 2015 में अर्जित किया था। इस पोर्ट की सालाना क्षमता 5 मिलियन टन की है। दूसरा जो पोर्ट बेचा गया है, वह ओडिशा का गोपालपुर पोर्ट को लगभग 3350 करोड़ रुपए में बेचा गया है। इस पर कंपनी का कहना है कि रियल एस्टेट से बाहर निकलकर इंफ्रा प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहती है। बेचे गए पोर्ट के पैसों से कंपनी इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाकर अपने मेन बिजनेस में इन्वेस्ट करेगी।

अब जानें कंपनी के बारे में

शपूरजी पलोनजी ग्रुप की स्थापना साल 1865 में हुई थी। इसे देश की सबसे पुराने बिजनेस कंपनी में गिना जाता है। यह ग्रुप इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट जैसे दूसरे सेक्टर में काम करती है। आपको बता दें कि इस कंपनी ने बीते 15 सालों में 52,200 करोड़ रुपए के 76 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। अभी वह कंपनी 13 देशों 34,888 करोड़ रुपए के 67 प्रोजेक्ट्स है। इसमें से 26,093 करोड़ रुपए के घरेलू प्रोजेक्ट्स है। कंपनी को साल 2023 में 410 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde