Blue Jet Healthcare IPO: कब खुल रहा हेल्थकेयर सेक्टर की इस बड़ी कंपनी का आईपीओ, जानें डिटेल्स

अगर आप भी आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो 25 अक्टूबर को एक बड़ा आईपीओ ओपन होने जा रहा है। ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी का ये आईपीओ से 25 से लेकर 27 अक्टूबर यानी तीन दिनों के लिए ओपन रहेगा।

Blue Jet Healthcare IPO: अगर आप भी आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो 25 अक्टूबर को एक बड़ा आईपीओ ओपन होने जा रहा है। ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी का ये आईपीओ से 25 से लेकर 27 अक्टूबर यानी तीन दिनों के लिए ओपन रहेगा। निवेशक इसे शुक्रवार तक सब्सक्राइब कर सकते हैं।

क्या है Blue Jet Healthcare IPO का प्राइस बैंड

Latest Videos

ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 329 रुपये से लेकर 346 रुपये के बीच तय किया है। वहीं इसका एक लॉट 43 शेयरों का है। यानी कोई निवेशक अगर इसके अपर प्राइस बैंड 346 रुपए के हिसाब से एक लॉट खरीदता है तो उसे 14,878 रुपए खर्च करने होंगे। अगर कोई निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट में निवेश करता है तो उसे 1,93,414 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

कब होगा Blue Jet Healthcare IPO के शेयरों का अलॉटमेंट?

ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 1 नवंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिले उनके डीमैट खातों में रिफंड भेज दिया जाएगा। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट अकाउंट में 3 नवंबर तक इन्हें क्रेडिट कर दिया जाएगा।

कब होगी Blue Jet Healthcare IPO के शेयरों की लिस्टिंग?

Blue Jet Healthcare IPO के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 6 नवंबर को हो सकती है। बता दें कि ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ से कंपनी कुल 840.27 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 252 करोड़

ब्लू जेट हेल्थकेयर ने 22 एंकर निवेशकों के जरिए 252.08 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। इन निवेशकों को 346 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 72,85,548 शेयर जारी किए गए हैं। एंकर निवेशकों में से ICICI Prudential Funds, Government Pension Fund Global, HDFC Mutual Fund, Nippon Life India, Aditya Birla Sun Life Insurance, HSBC Global Investment Funds जैसे इन्वेस्टर्स शामिल हैं।

ये भी देखें : 

अगले 7 साल में जापान को पीछे छोड़ देगा भारत, जानें 2030 तक कितनी हो जाएगी भारत की GDP

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara