500 पर पहुंचा 37 रुपए का शेयर, 3 साल में दिया निवेशकों को 13 गुना मुनाफा

Published : Apr 23, 2023, 09:37 PM IST
Borosil Renewables Stock Price

सार

बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड कंपनी का स्टॉक 3 साल पहले यानी अप्रैल, 2020 में 37 रुपए पर था। तब से अब तक इस शेयर की कीमत 13 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है। इस शेयर ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। 

Multibagger Stock: शेयर बाजार में कब कौन सा स्टॉक तगड़ा मुनाफा कमा कर दे दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक शेयर है, जिसने सिर्फ 3 साल में निवेशकों को मोटी कमाई करके दी है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड कंपनी के स्टॉक 3 साल पहले यानी 2020 में 37 रुपए पर थे। तब से अब तक इस शेयर की कीमत 13 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है।

सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Borosil Renewables Ltd) के शेयरों ने पिछले तीन साल में इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है। 2020 में महज 37 रुपए का ये शेयर आज की तारीख में 500 रुपए पर है। शुक्रवार 21 अप्रैल को NSE पर ये शेयर 3.86% तेजी के साथ 499.55 रुपए के स्तर पर क्लोज हुआ था।

तीन साल में ही 1 लाख रुपए बन जाते 13 लाख :

किसी इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में अगर 3 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज की तारीख में उसका पैसा 13 लाख रुपए से ज्यादा हो जाता। बता दें कि ये स्टॉक 17 अप्रैल, 2020 को 37.55 रुपए के लेवल पर था।

जानें क्या रहा शेयर का 52 हफ्ते का हाई और लो लेवल :

बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Borosil Renewables Ltd)की बात करें तो पिछले 52 हफ्तों के दौरान शेयर का हाईएस्ट लेवल 833 रुपए का है। वहीं इसने 380 रुपए का लो भी बनाया है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 6519 करोड़ रुपए है।

क्या बनाती है बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड?

बता दें कि बोरोसिल रिन्यूएबल्स कंपनी फोटोवोल्टिक (PV) पैनल के अलावा फ्लैट प्लेट कलेक्टर और ग्रीनहाउस में इस्तेमाल होने वाले स्पेशल ग्लास और लो आयरन सोलर ग्लास बनाती है। कंपनी के पास सोलर ग्लासेज के अलग-अलग प्रोडक्ट्स की डिटेल्ड रेंज है। फिलहाल कंपनी के प्रोडक्ट्स 50 से ज्यादा देशों में भेजे जाते हैं। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की तीसरी यानी दिसंबर तिमाही में बोरोसिल रिन्यूएबल्स का नेट प्रॉफिट 45.73 करोड़ रुपए के मुकाबले 50.86% गिरकर 22.47 करोड़ रुपए था।

(Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।)

ये भी देखें : 

Tata के इस शेयर ने सिर्फ 10 मिनट में कमा कर दिए 233 करोड़, जानें किसे और कैसे हुआ मुनाफा?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी