Snapdeal IPO: आखिर क्यों टला स्नैपडील का आईपीओ? कंपनी के फाउंडर ने बताई बड़ी वजह

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील पिछले काफी समय से शेयर मार्केट में उतरने की सोच रही है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा। कंपनी 2021 में ही अपना आईपीओ (Snapdeal IPO) लाने वाली थी, लेकिन ये लगातार टलता जा रहा है। अब इसकी वजह सामने आई है।

Ganesh Mishra | Published : Apr 23, 2023 3:04 PM IST

Snapdeal IPO Postponed: ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील पिछले काफी समय से शेयर मार्केट में उतरने की सोच रही है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। कंपनी 2021 में ही अपना आईपीओ (Snapdeal IPO) लाने वाली थी, लेकिन इसका आईपीओ लगातार टलता जा रहा है। बार-बार कंपनी का आईपीओ टालने को लेकर अब इसके फाउंडर कुणाल बहल ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

इस वजह से टल रहा Snapdeal का आईपीओ :

Latest Videos

स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि हमने काफी सोचने-विचारने और बाजार के हालातों को देखते हुए ही आईपीओ को टालने का फैसला किया है। कुणाल के मुताबिक, बाजार के मौजूदा हालातों को देखते हुए कंपनी को इस बात का एहसास हुआ कि फिलहाल वो मार्केट से उतना फंड नहीं जुटा पाएगी, जितनी उसे उम्मीद है। यही वजह है कि कंपनी ने आईपीओ को टालने का फैसला किया है।

फंडिंग में आई गिरावट :

स्नैपडील के फाउंडर होने के साथ ही कुणाल बहल एक निवेशक भी हैं। वो अपनी वेंचर कैपिटल कंपनी टाइटन कैपिटल्स (Titan Capitals) के जरिए स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग करते हैं। कुणाल का कहना है कि अभी न सिर्फ प्राइवेट इक्विटी प्लेअर्स से फंडिंग में कमी आई है, बल्कि जिस तरह से कंपनियां शेयर मार्केट से पैसे जुटा रही थीं, वो भी काफी कम हुआ है।

आईपीओ टालने की एक वजह ये भी :

बता दें कि ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्नैपडील ने अपने 1250 करोड़ के आईपीओ को लाने की योजना बनाई थी। इसके लिए दिसंबर, 2021 में सेबी के पास डॉक्यूमेंट्स भी जमा करा दिए थे। लेकिन अब तक कंपनी का आईपीओ नहीं आया है और ये लगातार टल रहा है। कंपनी के आईपीओ को टालने की एक वजह पिछले साल यानी 2022 में नई स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों में जारी गिरावट भी एक वजह रही है।

भविष्य में आ सकता है Snapdeal का आईपीओ :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नैपडील ने सेबी से ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) भी वापस ले लिया है। हालांकि, कंपनी फ्चूयर में IPO लाने पर विचार कर सकती है। लेकिन ये बाजार की परिस्थितियों के साथ ही ग्रोथ के लिए पूंजी की आवश्कता पर पर निर्भर करेगा।

ये भी देखें : 

कंडोम-प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली कंपनी Mankind Pharma के IPO का प्राइस बैंड तय, जानें पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया