PNB ने किया अलर्ट: भूलकर भी इस लिंक पर न करें क्लिक, वरना पछताने के सिवा नहीं बचेगा चारा

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को चेतावनी देते हुए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक की ओर से साफ कहा गया है कि साइबर ठग आजकल कस्टमर्स को बैंक की 130वीं वर्षगांठ के नाम पर फर्जी मैसेज भेज रहे हैं। इन मैसेज से सावधान रहें।

Ganesh Mishra | Published : Apr 23, 2023 3:30 PM IST / Updated: Apr 23 2023, 09:01 PM IST

Punjab National Bank Alert: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को चेतावनी देते हुए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक की ओर से साफ कहा गया है कि साइबर ठग आजकल कस्टमर्स को बैंक की 130वीं वर्षगांठ के नाम पर फर्जी मैसेज भेज रहे हैं। ऐसे में अगर आपको भी बैंक की 130वीं एनिवर्सरी के नाम पर कोई मैसेज आता है तो इस तरह की लिंक पर गलती से भी क्लिक न करें। ऐसा करने पर आप अपना पैसा गंवा सकते हैं।

पीएनबी ने जारी की एडवाइजरी :

Latest Videos

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ग्राहकों को अलर्ट किया गया है। बैंक ने इम्पोर्टेंट एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है- सावधान! पंजाब नेशनल बैंक अपने 130वीं वर्षगांठ से संबंधित कोई ऑफर लेकर नहीं आया है। इस तरह की कोई फर्जी लिंक आपके पास आती है तो उस पर गलती से भी क्लिक न करें। ना ही इस तरह की लिंक को आगे बए़ाएं।

 

 

किसी भी लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें :

पंजाब नेशनल बैंक ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वो बैंक के नाम से भेजे गए किसी भी मैसेज पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें। साथ ही इस तरह के मैसेजेस को फेसबुक, ट्विटर या फिर व्हाट्सएप पर शेयर न करें। अगर कोई शख्स आपको किसी भी संस्था के नाम पर लिंक पर क्लिक करके अपनी पर्सनल डिटेल्स नाम, आधार नंबर, पैन नंबर और बैंकिंग डिटेल्स आदि मांगता है तो भूलकर भी इन्हें शेयर न करें। ऐसा करने पर आपके पास पछताने के सिवाय कोई चारा नहीं बचेगा।

KYC को PNB ब्रांच में आकर पूरा करें :

बैंक ने कहा है कि साइबर ठग कई तरीकों से ग्राहकों से धोखाधड़ी करते हैं। इसमें KYC और PAN-AADHAAR लिंक के नाम पर ठगी आम बात है। ये जालसाज ग्राहकों को मैसेज भेजते हैं कि आज ही अपना केवाईसी करा लें, वरना आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजते हैं। इस लिंक पर क्लिक करवाकर ग्राहकों से उनकी पर्सनल डिटेल्स मांगते हैं। अगर आपने ये जानकारी दे दी तो आपका खाता खाली हो सकता है। ऐसे में अगर इस तरह का कोई फर्जी मैसेज मिलता है तो आप उसे पूरी तरह इग्नोर करें और KYC अपडेट करने के लिए बैंक की ब्रांच में संपर्क करें।

ये भी देखें : 

ये रॉन्ग नंबर है, SBI ने साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉलरों से बचने के लिए दिए 4 जरूरी टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया