ब्रांड फाइनेंस ने बताया कि इस इंडेक्स में शामिल हर सीईओ को कंपनी को आगे बढ़ाने की क्षमताओं पर परखा गया है। जिससे पता चला कि उन्होंने अपने ब्रांड को कैसे आगे बढ़ाया है। इनमें उनके लॉन्ग टर्म विजन, स्ट्रैटजी को रखा गया है।
बिजनेस डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी किसी ब्रांड से कम नहीं हैं। दुनिया के सबसे रईसों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी ने अब एक और अचीवमेंट हासिल की है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला (Satya Nadella) और गूगल सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) को भी पीछे छोड़ दिया है। अब वह नंबर 2 की पोजिशन पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ टेनसेंट के सीईओ हुआतेंग मा (Huateng Ma) ही हैं। आइए जानते हैं आखिर ये उपलब्धि क्या है और इस लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय हैं...
ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024
ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स (Brand Guardianship Index 2024) के अनुसार, मुकेश अंबानी दुनिया में टॉप सीईओ की लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन सीईओ को शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने बिजनेस को मजबूत बनाया है। इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों और समाज की जरूरतों को पूरा किया है। इस इंडेक्स में अंबानी का BGI स्कोर 80.3 है। इस लिस्ट में पहला नंबर हुआतेंग मा हैं, जिनका स्कोर 81.6 है। ब्रांड फाइनेंस की इस लिस्ट में लीडर बिजनेसमैन के साथ ही स्टेकहोल्डर्स, निवेशक, कर्मचारी और सोसाइटी शामिल हैं।
ब्रांड इंडेक्स में कौन-कौन से भारतीय
मुकेश अंबानी के अलावा इस लिस्ट में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) का नाम भी शामिल हैं, जो पांचवे नंबर पर हैं। पिछले साल उनकी पोजिशन 8वीं थी। उनके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह (Anish Shah) 6वें और इंफोसिस के सलिल पारेख (Salil Parekh) 16वें नंबर पर हैं।
किस आधार पर चुने गए CEOs
ब्रांड फाइनेंस ने बताया कि इस इंडेक्स में शामिल हर सीईओ को कंपनी को आगे बढ़ाने की क्षमताओं पर परखा गया है। जिससे पता चला कि उन्होंने अपने ब्रांड को कैसे आगे बढ़ाया है। इनमें उनके लॉन्ग टर्म विजन, स्ट्रैटजी, उन पर भरोसा जैसी कैटेगरी को रखा गया। इनके अलावा समाज में इनके योगदान को भी देखा गया है।
इसे भी पढ़ें
सुस्मिता बागची ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिया 213 करोड़ का दान, जानें कौन हैं ये
खतरों से खेल रहे फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्क, हो सकती है मौत !