Make in India Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट वाले पिटारे में स्टार्टअप्स व मेक इन इंडिया के लिए क्या, जानिए पूरा डिटेल...

NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट बुधवार को पेश हुआ। निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस बजट से मेक इन इंडिया और स्टार्टअप्स के लिए भी उम्मीद जगी है।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 1, 2023 5:02 AM IST / Updated: Feb 01 2023, 02:45 PM IST

Budget 2023: पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट बुधवार को पेश हुआ। निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस बजट से मेक इन इंडिया और स्टार्टअप्स के लिए भी उम्मीद जगी है। नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी मेक इन इंडिया और स्टार्टअप्स के लिए इस बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इस बजट में कृषि क्षेत्र को बूस्ट करने के लिए कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा। डिजिटल कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के लिए काम किया जाएगा।

बजट में कृषि स्टार्टअप को मिलेगी गति

Latest Videos

निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया इसमें कृषि स्टार्टअप के लिए काम करने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका है। इस बार के बजट में कृषि स्टार्टअप के लिए धन अलॉट किया गया है।

बजट में निर्मला सीतारमण ने किया मेक इन इंडिया के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज

पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज लाया गया है। इससे उन्हें MSME के साथ जोड़कर अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी सुधारने, प्रोडक्शन बढ़ाने और मार्केट तक पहुंचने में मदद करेगा।

नए बजट में घोषणा किया गया है कि MSME के लिए गारंटी मनी में एक प्रतिशत तक कम किया जाएगा। यही नहीं फेल हो चुकी एमएसएमई के लिए रिफंड स्कीम लाया जाएगा। 95 प्रतिशत तक होगा रिटर्न। 

इस बजट में तीन करोड़ टर्नओवर वाले एमएसएमई को टैक्स से राहत दी गई है।

बजट में मेक AI इन इंडिया से स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट में मेक एआई इन इंडिया के थॉट के साथ नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी को आगे बढ़ाया है। देश में तीन सेंटर्स ऑफ एक्सलेंस फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का निर्माण कराया जाएगा। इससे इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा जिसका लाभ सीधे तौर पर स्टार्टअप्स उठा सकेंगे।

बजट में मेक इन इंडिया को बढ़ावा के लिए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशभर में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स को खोले जाने का ऐलान किया है। देशभर में पहले दौर में ऐसे 30 सेंटर्स खोले जाएंगे। यह coding, AI, robotics, mechatronics, IOT, 3D printing, drones, soft skills से युवाओं को पारंगत करेगा। इससे विदेशी निवेश करने वाली कंपनियों को देश में ही स्किल्ड युवा मिल सकेंगे और यह आत्मनिर्भरता की ओर युवा पीढ़ी द्वारा बढ़ाया गया एक कदम होगा। यही नहीं इन सेंटर्स पर स्किल सीखने के बाद युवा अपने स्टार्टअप्स को भी शुरू कर सकेंगे।

यूनिटी माल से मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहन

मेक इन इंडिया के तहत वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को लांच किया गया था। इसको बेहतर मार्केट मिल सके इसलिए इस बार बजट में हर राज्य की राजधानी या प्रमुख टूरिस्ट प्लेस पर यूनिटी माल स्थापित किया जाएगा। यहां वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के उद्यमी अपने प्रोडक्ट्स बेच सकेंगे।

Budget 2023 LIVE updates

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया