Budget 2023: वंदे भारत, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर जोर... हाईड्रोजन ट्रेन चलाने पर फोकस; रेलवे के लिए बजट में इस बार क्या?

Budget 2023 जारी होने के पहले ही रेलवे को मिलने वाली सौगातों की चर्चा जोरों पर है। रेलयात्री भी सरकार से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने कहा है कि सरकार 2017 में रेलवे बजट को अलग पेश करने की परंपरा खत्म कर चुकी है।

नई दिल्ली. Budget 2023 जारी होने के पहले ही रेलवे को मिलने वाली सौगातों की चर्चा जोरों पर है। रेलयात्री भी सरकार से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने कहा है कि सरकार 2017 में रेलवे बजट को अलग पेश करने की परंपरा खत्म कर चुकी है। इधर, यात्रियों को कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीदे हैं।

हाई स्पीड ट्रेन पर फोकस 
सरकार रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दे रही है। ऐसे में हाई स्पीड का सपना पूरा हो सकता है। अंदाजा है कि सरकार पिछले साल के मुकाबले रेलवे में अधिक फंड जारी कर सकती है। इसके जरिए नई लाइनों को बिछाया जा सकता है। साथ ही सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की तदाद बढ़ाने पर जोर दे सकती है। इधर, वंदे भारत पीएम मोदी का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसमें कई रूटों पर वंदे भारत की नई ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि करीबन 400 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान हो सकता है। स्लीपर क्लास वंदे भारत ट्रेन की घोषणा सरकार कर सकती है। इसके अलावा सरकार शताब्दी एक्स्प्रेस ट्रेन को वंदे भारत की थीम पर रिपलेस करने की तैयारी में है। इसके अलावा इन हाई स्पीड ट्रेनों को देखते हुए सरकार रेलवे पटरियों को और चुस्त-दुरुस्त करने पर जोर दे सकती है।

Latest Videos

हाइड्रोजन पावर ट्रेनों पर जोर? 
एक्सपर्ट्स की मानें तो जी 20 की अध्यक्षता के चलते सरकार पर्यावरण फोकस ट्रेन चलाने पर जोर दे सकती है। इसमें गंभीरता से विचार किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि सरकार क्लीन एनर्जी और हाइड्रोजन पावर ट्रेनों से जुड़े एलान कर सकती है। अगर सरकार ऐसा करती है तो यह बड़ा कदम माना जाएगा।

बुलेट ट्रेन को लेकर अहम घोषणाएं? 

इसके अलावा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर सरकार अहम घोषणाएं कर सकती है। पिछले साल करीबन 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम सरकार की तरफ से जारी की गई थी। अबतक इस प्रोजेक्ट की लागत करीबन 1 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। यह प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit