Budget 2024: न्यू रिजीम वालों को कैसे मिलेगा 17,500 रु का फायदा, जानें पूरा गणित

वित्त मंत्री ने बजट में टैक्सपेयर्स को मामूली राहत दी है। हालांकि, ये फायदा सिर्फ स्टैंडर्ड डिडक्शन और न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब में बदलाव के जरिये दिया है। इसके चलते 17,500 रुपए का फायदा तो होगा, लेकिन किसे और कैसे..जानते हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स पर कुछ राहत दी है। हालांकि, इसका फायदा सिर्फ न्यू टैक्स रिजीम वालें ही उठा पाएंगे। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए की इनकम पर 5% के हिसाब से टैक्स लगेगा। इसके अलावा भी न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब चेंज किए गए हैं। इन बदलावों से टैक्सपेयर्स को कुल 17,500 रुपए का फायदा होगा। जानते हैं इसका पूरा गणित।

कैसे और किसे होगा 17,500 रुपए का फायदा

Latest Videos

पहले अगर किसी शख्स की सालाना इनकम 15.75 लाख रुपए थी तो उसे इस पर कुल 1,57,500 रुपए टैक्स चुकाना होता था। वहीं, अब टैक्स स्लैब में बदलाव और स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार होने के बाद उसे कुल 1,40,000 हजार रुपए टैक्स देना होगा। यानी पहले की तुलना में अब उसे 17,500 रुपए का फायदा मिलेगा।

किसे चुकाना होगा कितना Tax, ऐसे समझें 
चार्टर्ड एकाउंटेंट ललित लोधी ने New Tax Regime के तहत होनेवाले 17,500 रुपए की बचत का पूरा कैल्कुलेशन बताया। इसे कुछ इस तरह समझ सकते हैं। 

टैक्स स्लैबटैक्स रेटकितना टैक्स चुकाना होगा
0-3 लाख रुपए तक0%Nil
3-7 लाख रुपए तक5%20,000 रुपए
7-10 लाख रुपए तक10%20,000+30,000=50,000 रुपए
10-12 लाख रुपए तक15%20,000+30,000+30,000=80,000 रुपए
12-15 लाख रुपए तक20%20,000+30,000+30,000+60,000=1,40,000 रुपए
15 लाख से ज्यादा30%1,40,000 रुपए से अधिक

New Tax Regime किसके लिए फायदेमंद

New Tax Regime उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो किसी भी तरह की स्कीम में इन्वेस्टमेंट नहीं करते हैं। इसमें 75000 रुपए की स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट मिलाकर कुल 7.75 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री हो जाती है। हालांकि, इससे उपर की इनकम पर अलग-अलग स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। वहीं, जो लोग 80C के तहत जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, यूलिप के जरिये विभिन्न योजनाओं में निवेश करते हैं, उनके लिए Old Tax Regime बेहतर ऑप्शन है। 

ये भी देखें : 

Budget 2024: New रिजीम में 7.75 L तक की इनकम Tax फ्री, ओल्डवालों के हाथ कुछ नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts