सार

वित्त मंत्री ने बजट 2024 में नौकरीपेशा और टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को 50 हजार से बढ़ाकर जहां 75 हजार रुपए किया गया है वहीं न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्लैब में भी बड़ा बदलाव किया गया है। 

Budget 2024 Big Announcement on Income Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला आम बजट मंगलवार 23 जुलाई को पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने सैलरीड क्लास को राहत देते हुए इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को भी 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दिया गया है। हालांकि, इन दोनों बदलावों का फायदा सिर्फ न्यू टैक्स रिजीम वालों को ही मिलेगा। यानी अब न्यू रिजीम में 7.75 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री रहेगी। इसके ऊपर की आय पर अलग-अलग स्लैब के मुताबिक टैक्स देना होगा।  

New Tax Regime में अब ऐसा होगा टैक्स स्लैब

इनकम टैक्स स्लैबटैक्स रेट
0-3 लाख रुपएNil
3-7 लाख रुपए5%
7-10 लाख रुपए10%
10-12 लाख रुपए15%
12-15 लाख रुपए20%
15 लाख से ज्यादा30%

वित्त मंत्री बोलीं- New Tax Regime में होगा 17,500 का फायदा

नौकरीपेशा लोगों को उम्मीद थी कि वित्त मंत्री इस बजट में इनकम टैक्स (Income Tax) में कुछ राहत देंगी। हालांकि, उन्होंने स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने के अलावा न्यू टैक्स रिजीम में मामूली बदवाल किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि न्यू टैक्स स्लैब में बदलाव से टैक्सपेयर्स को 17,500 रुपये का फायदा होगा।

Old Tax Slab जस का तस

इनकम टैक्स स्लैबटैक्स रेट
2.5 लाख रुपए तकNil
2.5-5 लाख तक5%
5-10 लाख तक 20%
10 लाख से ऊपर30%

2020 में सरकार लाई New Tax Regime

2020 में सरकार ने पहली बार New Tax Regime पेश किया था। फिर 2023 में इसमें बदलाव करते हुए टैक्स स्लैब 6 से घटाकर 5 कर दिए थे। हालांकि, इसे आकर्षक बनाने के तमाम प्रयासों के बावजूद सिर्फ 25 प्रतिशत टैक्सपेयर्स ने ही न्यू टैक्स रिजीम को चुना था। यही वजह है कि 2024 के बजट में इसके स्लैब में फिर एक बार बदलाव किया गया है।

ये भी देखें : 

Budget 2024 में युवा: पहली बार नौकरी में अतिरिक्त वेतन, 15000 सीधे EPFO खाते में