Budget 2024: वित्त मंत्री ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए फ्री वैक्सीन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए अंतरिम बजट में स्वास्थ्य देखभाल (हेल्थकेयर एक्सेसिबिलिटी) के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार की घोषणा की है। इसका लाभ आशा और आंगनवाड़दी कार्यकर्ताओं को मिलेगा। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 1, 2024 6:30 AM IST / Updated: Feb 01 2024, 01:20 PM IST

नई दिल्ली। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य देखभाल (हेल्थकेयर एक्सेसिबिलिटी) के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में अब सभी आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल होंगी। यह फैसला फ्रंटलाइन हेल्थकेयर और सामुदायिक कार्यकर्ताओं के लिए व्यापक स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आयुष्मान भारत योजना में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल करने की दिशा में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। ये समर्पित कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य और सामुदायिक सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कवरेज की पहल में उनका शामिल होना उनके आवश्यक योगदान को बताता है।

हेल्थकेयर सिस्टम में आएगी मजबूती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (हेल्थकेयर सिस्टम) को मजबूत बनाने और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय रूप से शामिल लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। सरकार का ये कदम न केवल आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कल्याण को दर्शाता है, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा समावेशी और मजबूत हेल्थकेयर फ्रेमवर्क बनाने के लिए सरकार के समर्पण को भी दिखाता है।

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए फ्री वैक्सीन

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर को रोकने की दिशा में काम कर रही है। सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 9 से 14 साल की उम्र वाली लड़कियों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया। 

ये भी देखें : 

Budget 2024 LIVE Updates: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, 3 नए रेल कॉरिडोर बनेंगे, कॉरपोरेट टैक्स घटा

Read more Articles on
Share this article
click me!