क्या है Advance Tax, जानें किसे-कब और क्यों भरना जरूरी?

Published : Jan 14, 2025, 08:51 PM IST
Advance Tax

सार

एडवांस टैक्स सामान्य टैक्स की तरह होता है, लेकिन इसे किश्तों में चुकाया जाता है। यह उन लोगों के लिए ज़रूरी है जिनकी सालाना टैक्स देनदारी ₹10,000 से ज़्यादा है।

बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आनेवाली 1 फरवरी को यूनियन बजट 2025 पेश कर सकती हैं। बजट से पहले ही बिजनेसमैन से लेकर आम लोगों के बीच टैक्स की चर्चा शुरू हो चुकी है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना एडवांस टैक्स जमा करते हैं। आखिर क्या होता है Advance Tax और इसे कब-कब और क्यों भरना होता है जरूरी, जानते हैं।

क्या होता है Advance Tax

एडवांस टैक्स भी नॉर्मल टैक्स की तरह ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसे साल के अंत में एक बार जमा करने की जगह कई बार किस्तों के रूप में जमा किया जाता है। इसे अर्न टैक्स भी कहा जाता है, क्योंकि इसे फाइनेंशियल ईयर खत्म होने से पहले ही जमा किया जाता है। एडवांस टैक्स एक तरह से वो कर है, जिसे उसी साल जमा किया जाता है जिस साल हम कमाई करते हैं।

किन्हें जमा करना होता है एडवांस टैक्स

आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 208 के मुताबिक, जिस शख्स पर किसी एक वित्त वर्ष में 10,000 रुपए से ज्यादा की टैक्स देनदारी का अनुमान होता है, उसे एडवांस टैक्स जमा करना होता है। हालांकि, 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र वाले वो लोग, जिनकी कमाई का कोई सोर्स नहीं है, उन्हें एडवांस टैक्स भरने से छूट दी जाती है।

भारत के सबसे महंगे शेयर से 500 गुना बड़ा, क्यों दुनिया पर राज करता है ये Stock

कब-कब जमा करना होता है एडवांस टैक्स

1- एक साल में 4 बार एडवांस टैक्स जमा करना होता है। इसकी पहली किस्त 15 जून या पहले होती है, जिसमें कुल 15% देना होता है।

2- एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त 15 सितंबर या उससे पहले होती है, जिसमें टैक्स ड्यू का 45% देना होता है।

3- इसकी तीसरी किस्त 15 दिसंबर या उससे पहले जमा करनी होती है, जिसमें कुल टैक्स ड्यू का 75% जमा हो जाता है।

4- चौथी किस्त 15 मार्च तक है, जिसमें कुल टैक्स ड्यू का 100% एडवांस टैक्स जमा हो जाता है।

एडवांस टैक्स जमा करने के क्या हैं फायदे

एडवांस टैक्स जमा करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे टैक्सपेयर्स पर बोझ नहीं पड़ता है। इसके अलावा सरकार के राजस्व में भी एक फ्लो बना रहता है।

ये भी देखें : 

प्राइस बैंड से ₹142 प्लस! अभी से मोटी कमाई को तैयार हुआ ये Stock

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें