सार

लक्ष्मी डेंटल IPO दूसरे दिन 16 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। ग्रे मार्केट में भी इसका शेयर शानदार परफॉर्म कर रहा है। क्या लिस्टिंग पर ये अच्छा मुनाफा देगा? जानते हैं। 

Laxmi Dental IPO GMP Today: लक्ष्मी डेंटल आईपीओ 13 जनवरी से निवेश के लिए खुला है। इन्वेस्टर इसमें 15 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे। दूसरे दिन यानी 14 जनवरी को शाम 7 बजे तक ये आईपीओ कुल 16.06 गुना भर चुका है। दो दिन में इसे निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। यही वजह है कि इश्यू ग्रे मार्केट में अभी से धूम मचा रहा है।

जानें कितना चल रहा GMP

Investorgain के मुताबिक, मंगलवार 14 जनवरी तक ग्रे मार्केट में इसका शेयर 33.18 प्रतिशत यानी 142 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो लिस्टिंग पर ये निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट देता दिख रहा है। अभी के लिहाज से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 428 से 142 रुपए प्लस यानी 570 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

भारत के सबसे महंगे शेयर से 500 गुना बड़ा, क्यों दुनिया पर राज करता है ये Stock

दूसरे दिन किस कैटेगरी में कितना भराया IPO

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आईपीओ दूसरे दिन सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ। इसमें इश्यू को 37.44 गुना बोलियां मिलीं। वहीं, रिटेल कैटेगरी में इश्यू 29.65 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसके अलावा QIB कैटेगरी में इश्यू को 0.84 गुना बोलियां मिली हैं। बता दें कि इस IPO के माध्यम से कंपनी 698.06 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। बता दें कि इस आईपीओ के तहत कंपनी 138 करोड़ मूल्य के 32,24,299 फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स 560.06 करोड़ कीमत के 1,30,85,467 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेच रहे हैं। 

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आईपीओ 15 जनवरी को क्लोज होगा। इसके बाद 16 जनवरी को इसकी अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। जिन लोगों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 17 जनवरी तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, बाकी लोगों के अकाउंट में इसी दिन रिफंड आ जाएगा। स्टॉक की लिस्टिंग सोमवार 20 जनवरी को बीएसई-एनएसई पर एक साथ होगी।

ये भी देखें : 

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की

पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी