नए साल पर बस-ट्रकों की हड़ताल से हाहाकार, फल-सब्जी से लेकर हर एक चीज महंगी; पेट्रोल पंपों पर लगा जाम

देशभर में जारी बस-ट्रकों की हड़ताल से आम आदमी की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है। एक तरफ जहां बस स्टैंडों पर यात्री परेशान होते दिखे, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। फल-सब्जी के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 1, 2024 1:15 PM IST / Updated: Jan 01 2024, 06:46 PM IST

Bus Truck drivers strike on new year 2024: देशभर में चल रही बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से जनता में हाहाकार मच गया है। कई राज्यों के ज्यादातर जिलों में बसों के पहिए थमे हुए हैं, जिससे यात्री दिनभर परेशान होते रहे। बसें और दूसरे वाहन नहीं चलने की वजह से लोग अपने निजी वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने पंपों पर पहुंचे, जिसके चलते वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई जगह बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं।

सब्जियों के दाम फिर पहुंचे आसमान पर

बस के साथ ही ट्रक वाले भी हड़ताल पर हैं, जिससे फल-सब्जी और खाने-पीने की दूसरी चीजों की सप्लाई पर असर पड़ा है। ट्रकों की हड़ताल के चलते नए साल पर मंडियों में फल-सब्जी की भारी किल्लत देखी गई। नतीजा फुटकर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे। 10-15 रुपए किलो बिकने वाला आलू 25-30 रुपए हो गया। इसी तरह प्यार और अन्य हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं।

दिनभर परेशान होते रहे यात्री

बस-ट्रकों की हड़ताल ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। लोगों जब एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे तो बसों के थमे पहिए देख काफी निराश हुए। भोपाल से नर्मदापुरम अपनी बेटी के घर जाने के लिए बस स्टैंड पर मिले एक यात्री जवाहरलाल गौतम ने बताया कि मैं नए साल पर अपनी बेटी और नाती-नातिन से मिलने नर्मदापुरम जा रहा था, लेकिन बसों की हड़ताल के चलते अब मुझे ट्रेन का सहारा लेना पड़ेगा।

 

 

पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतारें

ट्रकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की सप्लाई नहीं हो पाई। इसके साथ ही बसों के पहिए थमने की वजह से जिन लोगों को इमरजेंसी में यात्रा करनी थी, वे अपने पर्सनल व्हीकल लेकर पंपों पर पहुंचे, जिसके चलते पेट्रोल पंपों पर भी जाम लग गया। आम आदमी को बाइक पर पेट्रोल डलवाने के लिए 2-2 घंटे कतारों में खड़े रहना पड़ा।

कई पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म होने की कगार पर

हड़ताल के चलते कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। इंदौर के विजय नगर स्थित पेट्रोल पंप के संचालक के मुताबिक, मंगलवार को अगर टैंकर्स से सप्लाई नहीं हुई तो हमें पंप को बंद करना पड़ेगा। हड़ताल खत्म नहीं हुई तो कई शहरों में सोमवार रात तक पेट्रोल-डीजल खत्म हो जाएगा।

ये भी देखें : 

आप भी करते हैं ऑनलाइन पेमेंट तो UPI से जुड़े ये नियम जरूर जान लें, 1 जनवरी, 2024 से लागू

Share this article
click me!