पति पर आया कृषा अंबानी को प्यार, लिखी- रोमांटिक कविताएं, शेयर की खूबसूरत PHOTOS

बिजनेस डेस्क : बिजनेसमैन अनिल अंबानी की बड़ी बहू कृषा अंबानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने पति के लिए रोमांटिक कविताएं भी शेयर की हैं। देखें फोटोज...

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 22, 2023 4:17 AM IST
15

शादी के करीब डेढ़ साल बाद अनिल अंबानी और टीना अंबानी की बहू कृषा अंबानी (Khrisha Ambani) ने पति अनमोल अंबानी के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें उन्होंने उर्दू कवि रूमी की कुछ कविताएं और हैशटैग #LOVEnotfear लिखी है।

25

पति के साथ शेयर फोटोज में कृषा शाह ने लिखा- 'तुम्हारी छांव में मैं प्यार करना सीखती हूं। तुम मेरे दिल में नृत्य करते हो, जहां कोई तुम्हें नहीं देखता, लेकिन कभी-कभी मैं देखती हूं। प्रेम की शक्ति मुझमें आ गई है और मैं शेर की तरह क्रूर और सांझ के तारे की तरह कोमल हो गई हूं।'

35

कृषा अंबानी ने आगे लिखा- 'प्रेमी इस हिंसक दुनिया में कहीं सुनसान और खूबसूरत जगह ढूंढते हैं।' जहां वे एक-दूसरे के साथ होते हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि ये कविताएं रूमी ने लिखी हैं।

45

कृषा अंबानी की तस्वीरें उनकी शादी की हैं। जिनमें दोनों कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। बिजनेसमैन अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की शादी 20 फरवरी, 2022 को कृषा शाह से हुई थी, जो मुंबई में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट डिस्को की CEO और को-फाउंडर हैं।

55

उनकी यह शादी कथित तौर पर अनिल अंबानी के कफ परेड वाले घर 'सी विंड' में हुई थी। इस शादी में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से लेकर कई बड़ी सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन, पर्सनालिटीज शामिल हुई थी। शादी की तस्वीरों में नीता अंबानी और ईशा अंबानी भी नजर आईं।

इसे भी पढ़ें

Shradha Khapra : इंस्पायर कर देगी 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' की कहानी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos