रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, ISRO और DRDO से मिला इतना बड़ा ऑर्डर, क्या आपके पास है?

Published : Aug 26, 2023, 05:14 PM IST
share market

सार

25 अगस्त, 2023 को इंट्रा-डे में कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा ऊपर गए और बीएसई पर 398 रुपए का जबरदस्त हाई लगाया। इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल 3,711 करोड़ के लेवल तक पहुंच गया है। 

बिजनेस डेस्क : एक तरफ चंद्रयान-3 की कामयाबी पर पूरा देश जश्न मना रहा है तो दूसरी तरफ कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयर भी खुशी से झूम उठे हैं। चंद्रयान-3 के निर्माण में जरूरी सामानों की सप्लाई करने वाली कंपनियों के स्टॉक तेजी से भाग रहे हैं। इस खबर के बाद बड़ी संख्या में निवेशकों ने स्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनियों पर दांव लगाया है। इन कंपनियों में अब एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है। इस कंपनी का नाम एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (Astra Microwave Limited) है। जिसे ISRO और DRDO के साथ ही डिफेंस सेक्टर की PSUs से 158 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस कंपनी के शेयरों के दाम में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है।

6 महीने में 44 फीसदी का बंपर रिटर्न

25 अगस्त, 2023 को इंट्रा-डे में इस कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा ऊपर गए और बीएसई पर 398 रुपए का जबरदस्त हाई लगाया। इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल 3,711 करोड़ के लेवल तक पहुंच गया है। पिछले 6 महीने की बात करें तो इस शेयर ने 44 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड को क्या ऑर्डर मिला है

एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड की तरफ से एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि उसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियों से 158 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया है कि उसे ये ऑर्डर सैटेलाइट सब-सिस्टम, एयरबोर्न रडार और सब-सिस्टम रडार की सप्लाई के लिए मिला है। इस ऑर्डर का पहला हिस्सा 16.80 करोड़ रुपए का है। जिसके सामान की सप्लाई एक से डेढ़ साल के भीतर करनी है।

ब्रोकरेज हाउस से मिला इतना टारगेट

एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड के शेयरों में उछाल आने पर ICICI सिक्योरिटीज ने खरीदी की राय के साथ इसके शेयर को 425 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से कहा गया है कि एस्ट्रा माइक्रोवेव को डीआरडीओ, इसरो और डीपीएसयू से मिले ऑर्डर के बाद उसका मार्जिन बढ़ सकता है। पिछले 5 साल में एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड के शेयर को ही देखें तो 285 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है। लंबी अवधि में कंपनी के शेयर के रिटर्टन का यह आंकड़ा 1,248 प्रतिशत रहा है। मतबल कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों का पैसा सीधे 12 गुना कर दिया है।

इसे भी पढ़ें

Chandrayaan 3 की सफलता के बाद ये 10 शेयर करा सकते हैं मालामाल

 

 

PREV

Recommended Stories

कमाई का नया हफ्ता शुरू! आज से खुल रहें 11 IPOs, जानिए कहां लगाएं पैसा
Elon Musk: भारत के टॉप-40 अमीरों की संपत्ति से भी ज्यादा एलन मस्क की दौलत, जानें कितनी