Rakshabandhan Banks Holiday : रक्षाबंधन पर कब बंद रहेंगे बैंक, दूर कर लें 30 और 31 अगस्त का कंफ्यूजन

रक्षाबंधन के मौके पर कई शहरों में 30 अगस्त कई शहरों में 31 अगस्त को बैंक बंद (Bank Holiday) हैं। अगर बैंक से जुड़ा आपका भी कोई काम है तो फटाफट निपटा लें, वरना छुट्टी के दिन समस्या फंस सकती है।

बिजनेस डेस्क : रक्षाबंधन की तैयारियां तेजी से चल रही है। हालांकि, रक्षाबंधन किस दिन मनाया जाएगा, इसको लेकर अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है। कहीं 30 अगस्त तो कही 31 अगस्त को भाई-बहन के प्यार वाला यह त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन बैंकों में रक्षाबंधन की छुट्टी किस (Bank Holiday Raksha Bandhan 2023) दिन है, इसको लेकर लोगों के मन में सवाल है। बता दें कि कई शहरों में 30 अगस्त कई शहरों में 31 अगस्त को बैंक बंद (Bank Holiday) हैं। अगर बैंक से जुड़ा आपका भी कोई काम है तो फटाफट निपटा लें, वरना छुट्टी के दिन समस्या फंस सकती है। आइए जानते हैं रक्षाबंधन के मौके पर आपके शहर में किस दिन बैंकों में छुट्टी है...

रक्षाबंधन पर कब बंद रहेंगे बैंक

Latest Videos

30 और 31 अगस्त, अलग-अलग जगह अलग-अलग तारीख पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। 30 अगस्त को शिमला और जयपुर में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। 31 अगस्त को रक्षाबंधन, श्री नारायण गुरु जयंती और पांग ल्हाबसोल के अवसर पर लखनऊ, कानपुर, देहरादून, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। यूपी के कई प्राइवेट बैंकों में 31 अगस्त को अवकाश रहेगा।

छुट्टी के दौरान बैंक में जारी रहेगी ऑनलाइन सेवाएं

रक्षाबंधन पर बैंक में छुट्टी के दौरान ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से चलती रहेंगी। बैंक की छुट्टियों का UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। इस दौरान एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। वहीं, यूपीआई से आसानी से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिग से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।

सितंबर में बैंकों की छुट्टियां

सितंबर में बैंक की 16 दिन की छुट्टियां रहेंगी। श्रीकृष्णजन्माष्टमी, विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन और श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव जैसे मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

सितंबर में लंबी है छुट्टियां, तुरंत निपटा लें काम, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय