Share Market Prediction: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, जानें कौन-से फैक्टर डालेंगे शेयर बाजार पर असर

Published : Aug 27, 2023, 09:05 PM IST
Share Marekt Predictions

सार

पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 365 अंक की गिरावट के साथ 64,886 के लेवल पर बंद हुआ था। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि इस हफ्ते बाजार किस करवट बैठेगा? वो कौन-से फैक्टर हैं, जो बाजार की दिशा तय करेंगे। 

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 365 अंक की गिरावट के साथ 64,886 के लेवल पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी में 120 अंकों की गिरावट देखी गई थी और यह 19,265 के लेवल पर क्लोज हुआ था। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि इस हफ्ते बाजार किस करवट बैठेगा? आइए जानते हैं, वो कौन-से फैक्टर हैं, जो बाजार की दिशा तय करेंगे।

1- रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM

इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 28 अगस्त यानी सोमवार को होगी। ऐसे में बाजार की नजर इस मीटिंग पर बनी रहेगी। रिलांयस ग्रुप में पिछले हफ्ते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के डीमर्जर और लिस्टिंग के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि रिलायंस ग्रुप अब टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस में भी आईपीओ ला सकता है।

2- पहली तिमाही का जीडीपी ग्रोथ डेटा

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी (अप्रैल-जून) के लिए GDP ग्रोथ के आंकड़े भी इसी हफ्ते जारी होंगे। अगर पहली तिमाही की जीडीपी ग्रोथ रिजर्व बैंक के 8% के अनुमान के आसपास रहती है, तो ये बाजार के लिए एक पॉजिटिव साइन होगा। इसके अलावा जुलाई के फिस्कल डेफिसिट और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट के आंकड़े भी इसी हफ्ते 31 अगस्त को आएंगे।

3- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) फ्लो

अगस्त के महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की है। FII ने अब तक 15,821 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, जुलाई महीने में एफआईआई ने जमकर खरीदारी की थी। FII ने भले ही बिकवाली की लेकिन घरेलू निवेशकों ने बाजार में अब तक 17,742 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। ऐसे में इस हफ्ते अगर FII की बिकवाली जारी रही, तो बाजार पर दबाव बना रहेगा।

4- अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े

इस हफ्ते ग्लोबल लेवल पर निवेशकों की नजर अमेरिका में जॉब और बेरोजगारी से जुड़े आंकड़ों पर रहेगी। अगर ये आंकड़े पॉजिटिव रहे तो भारतीय शेयर बाजार के लिए भी अच्छा संकेत होगा। ये डेटा 30 अगस्त को जारी हो सकते हैं। बता दें कि 2023 की दूसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ग्रोथ 2.4% रही, जबकि पिछली तिमाही में ये आंकड़ा 2 प्रतिशत था।

ये भी देखें :

Sahara Refund: जानें कब आएगी सहारा रिफंड की दूसरी किस्त, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग