सहारा इंडिया में फंसा पैसा दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए गृह मंत्री अमित शाह ने 6 अगस्त के दिन पहली किस्त भी जारी कर दी है। अब लोगों को दूसरी किस्त का इंतजार है।
Sahara Refund Portal: सहारा इंडिया में फंसा लोगों का पैसा दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा के निवेशकों को 6 अगस्त के दिन पहली किस्त भी जारी कर दी है। अब निवेशकों को इसकी दूसरी किस्त का इंतजार है, जो जल्द आ सकती है। बता दें कि CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) के जरिए अब तक करीब 20 लाख लोगों ने एप्लिकेशन फाइल की है। जिन लोगों ने का पैसा सहारा में फंसा है, वे इस पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
अभी इन 4 स्कीम्स मे फंसा पैसा हो रहा वापस
बता दें कि सहारा की अलग-अलग 4 स्कीम्स में फंसा निवेशकों का पैसा फिलहाल लौटाया जा रहा है। इनमें सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड(Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd.), हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Humara India Credit Cooperative Society Ltd.), सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Sahara Credit Cooperative Society Ltd.) और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd) शामिल हैं।
फर्स्ट फेज में 112 निवेशकों को लौटाई रकम
CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) के जरिए फर्स्ट फेज में सरकार 5,000 करोड़ का रिफंड देगी। इसमें करीब 1.7 करोड़ निवेशकों को 10,000 रुपये तक की रकम मिलेगी। फर्स्ट फेज में 4 अगस्त को सरकार ने 112 लोगों को 11,20,000 रुपये लौटाए हैं। जल्द ही इसकी दूसरी किस्त (सितंबर में) जारी होने वाली है। बता दें कि शुरुआती दौरा में अभी निवेशकों को 10 हजार रुपए ही दिए जा रहे हैं। बाकी पैसा भी धीरे-धीरे जारी होगा।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले http://mocrefund.crcs.gov.in/पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 1- इसके बाद होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
स्टेप 2- फिर आधार नंबर और उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 3- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डाल कर OTP सबमिट करें।
स्टेप 6- नियम व शर्तें देखने के बाद 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें।
स्टेप 7- इसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।
स्टेप 8- अब जमा प्रमाण-पत्र की कॉपी के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
स्टेप 9- सोसायटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरें।
स्टेप 10- दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो PAN कार्ड की डिटेल्स भरें।
स्टेप 11- वैरिफिकेशन करें और इसके बाद दावा फॉर्म डाउनलोड कर लें।
स्टेप 12- अब इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। इसके बाद इस दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें।
स्टेप 13- इसके बाद सक्सेसफुल होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज आएगा।
स्टेप 14- इस दावे को सहारा सोसायटी 30 दिन के भीतर वेरिफाई करेगी। दावा अप्रूव होने पर 45 दिन के भीतर आपकी रकम सीधे खाते में आएगी।
ये भी देखें :
आने लगा SAHARA में अटका पैसा, अमित शाह ने ट्रांसफर किया क्लेम अमाउंट