सार

जिन लोगों का पैसा सहारा इंडिया (Sahara Refund) में अटका हुआ है, उनके लिए खुशखबरी है। लंबे समय से अटका पैसा अब निवेशकों के खातों में आना शुरू हो गया है। 4 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया। 

Sahara Refund Transfer: जिन लोगों का पैसा सहारा इंडिया (Sahara Refund) में अटका हुआ है, उनके लिए खुशखबरी है। लंबे समय से अटका पैसा अब निवेशकों के खातों में आना शुरू हो गया है। शुक्रवार 4 अगस्त को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहारा ग्रुप की को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के निवेशकों का क्लेम अमाउंट लोगों के खाते में ट्रांसफर किया।

112 लाभार्थियों को ट्रांसफर किए 10-10 हजार रुपए

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा निवेशकों के क्लेम अमाउंट को ट्रांसफर करते हुए कहा- आज 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद से अब तक 18 लाख लोगों ने इस पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

फर्स्ट फेज में आएंगे 10 हजार रुपए

बता दें कि सहारा (Sahara India) की अलग-अलग को-ऑपरेटिव सोसायटियों में में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे उन्हें वापस दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च किया है। इसके जरिए सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के उन निवेशकों का पैसा रिफंड किया जा रहा है, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है। फर्स्ट फेज में सिर्फ 10, 000 रुपए की रकम ही खातों में आएगी। यहां तक कि जिनके खातों में 10,000 रुपये से ज्यादा रकम जमा है, उन्हें भी अभी 10 हजार रुपए ही मिलेंगे।

अभी 10 हजार मिलेंगे तो बाकी रकम का क्या होगा?

हर किसी के मन में ये सवाल है कि अभी 10 हजार रिफंड मिल रहा है, तो जिसकी रकम ज्यादा है, उसके बाकी पैसों का क्या होगा? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, फर्स्ट फेज में कुल 4 करोड़ निवेशकों को ही रिफंड मिलेगा। 5,000 करोड़ के रिफंड के बाद, हम दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और उनसे ज्यादा फंड रिलीज करने की अपील करेंगे। ताकि बाद में 10,000 रुपए से ज्यादा रकम वालों का पैसा भी लौटाया जा सके। हालांकि, ये रकम कब तक मिलेगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

अभी इन स्कीम्स में निवेश करने वालों को मिलेगा रिफंड

बता दें कि अभी Sahara Group की जिन 4 सोसायटियों में जमा पैसा मिलना है, उनमें सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी शामिल हैं। इनमें से जिन लोगों ने CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल पर खुद को रजिस्टर किया है, उनके खातों में 45 दिनों के अंदर रिफंड आ जाएगा।

ये भी देखें : 

सहारा में फंसा पैसा सिर्फ 45 दिनों में पाएं, जानें Sahara Refund Portal पर अप्लाई की पूरी प्रॉसेस