सार

देश के करोड़ों लोगों ने सहारा इंडिया में पैसा लगाया था, लेकिन उनकी मेहनत की कमाई इसमें अब भी फंसी हुई है। इसी बीच, सहारा में पैसा लगाने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। गृह मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है।

Sahara Portal Refund Process: देश के करोड़ों लोगों ने सहारा इंडिया (Sahara India) में पैसा लगाया था, लेकिन उनकी मेहनत की कमाई इसमें अब भी फंसी हुई है। इसी बीच, सहारा में पैसा लगाने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च किया है। इसके माध्यम से सहारा में फंसे निवेशकों के पैसे लौटाए जाएंगे। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि उनके पैसे वापस मिल सकेंगे।

सबसे ज्यादा इन राज्य के लोगों के पैसे फंसे
सहारा रिफंड पोर्टल की लॉन्चिंग में अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों के पैसे सहारा में कई सालों से फंसे हुए हैं, उसे लौटाने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। शुरुआती दौर में इस पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं। इन को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में 10 करोड़ निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं। इनमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।

इन 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक कर सकेंगे आवेदन

1- सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ

2- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल

3- हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता

4- स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद

बता दें कि पहली तीन सोसाइटीज का कोई भी जमाकर्ता, जिसने 22 मार्च 2022 से पहले पैसा निवेश किया है, वो रिफंड के लिए एलिजिबल है। बता दें कि सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए निवेशकों को पारदर्शी तरीके से 5000 करोड़ रुपए वापस मिलेंगे।

45 दिनों के अंदर मिलेगा Sahara में अटका पैसा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस पोर्टल पर 1.7 करोड़ जमाकर्ता खुद को रजिस्टर कर सकेंगे और उनके क्लेम का निपटारा किया जाएगा। 45 दिनों के अंदर जमाकर्ताओं के बैंक खाते में उनका पैसा लौटा दिया जाएगा। इस रिफंड पोर्टल के जरिए पहले उन निवेशकों को रकम लौटाई जाएगी, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है।

जानें कैसे मिलेगा Shahara में फंसा पैसा?

स्टेप 1- सबसे पहले http://mocrefund.crcs.gov.in/पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 1- इसके बाद होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।

स्टेप 2- इसके बाद आधार नंबर और उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज करें।

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी सबमिट करें।

स्टेप 6- नियम व शर्तें देखने के बाद 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें।

स्टेप 7- इसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।

स्टेप 8- अब जमा प्रमाण-पत्र की कॉपी के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।

स्टेप 9- सोसायटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरें।

स्टेप 10- दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो PAN की डिटेल्स भरें।

स्टेप 11- वैरिफिकेशन करें और इसके बाद दावा फॉर्म डाउनलोड कर लें।

स्टेप 12- अब इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें।

स्टेप 13- अब इस दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें।

स्टेप 14- इसके बाद सक्सेसफुल होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आएगा।

स्टेप 15- इस दावे को सहारा सोसायटी 30 दिन के भीतर वेरिफाई करेगी।

स्टेप 16- दावा अप्रूव होने पर 45 दिन के भीतर आपकी रकम सीधे खाते में आ जाएगी।

ये भी देखें : 

Good News: कौन हैं पिनाक मोहंती जिनकी वजह से लोगों को मिलेगी सहारा में फंसी गाढ़ी कमाई