अगले हफ्ते आ रहे इन 4 बड़ी कंपनियों के IPO, निवेशकों के लिए कमाई का सुनहरा मौका

अगर आप भी डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश के जोखिम से बचना चाहते हैं, तो आईपीओ सबसे अच्छा विकल्प है। इस सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ आनेवाले हैं। इसके अलावा कइ आईपीओ की लिस्टिंग भी होनेवाली है।

Upcoming IPO: अगर आप भी डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश के जोखिम से बचना चाहते हैं, तो आईपीओ सबसे अच्छा विकल्प है। इस सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ आनेवाले हैं। इसके अलावा कइ आईपीओ की लिस्टिंग भी होनेवाली है। आइए जानते हैं किन कंपनियों की लिस्टिंग होगी और कौन-से आईपीओ स​ब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होनेवाले हैं।

1- बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो आईपीओ (Basilic Fly Studio IPO)

Latest Videos

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो एक SME आईपीओ है। ये आईपीओ 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। ये आईपीओ 5 सितंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 68.40 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। ये इश्यू 13 सितंबर को लिस्ट हो सकता है।

2- ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ (Rishabh Instruments Limited IPO)

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का आईपीओ बुधवार 30 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू के तहत 11,128,858 शेयर जारी किए जाएंगे। इस इश्यू का कुल साइज 490.78 Cr रुपए है। आईपीओ का प्राइस बैंड 418-441 रुपये प्रति शेयर है। वहीं इसका लॉट साइज 34 शेयरों का है। इस शेयर की लिस्टिंग 11 सितंबर को हो सकती है।

3- मोनो फार्माकेयर आईपीओ (Mono Pharmacare IPO)

मोनो फार्माकेयर SME आईपीओ है। ये सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 28 अगस्त को ओपन हो रहा है। मोनो फार्माकेयर आईपीओ में 53,00,000 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ का कुल साइज 14.84 करोड़ रुपये है। इस शेयर के लिए प्राइस बैंड 26-28 रुपए प्रति शेयर है। ये इश्यू शेयर मार्केट में 7 सितंबर को लिस्ट हो सकता है।

4- सीपीएस शेपर्स आईपीओ (CPS Shapers IPO)

सीपीएस शेपर्स भी एक SME आईपीओ है। ये इश्यू 29 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस इश्यू के तहत 6 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिये 11.10 रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू के एक शेयर की कीमत 185 रुपये है। इसकी लिस्टिंग शेयर बाजार में 8 सितंबर को हो सकती है।

इस हफ्ते इन कंपनियों के IPO की लिस्टिंग

इस हफ्ते कई आईपीओ की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होनी है। इनमें शूरा डिजाइन 29 अगस्त, क्रॉप लाइफ साइंस 30 अगस्त, बॉन्डाडा इंजीनियरिंग 30 अगस्त, पिरामिड टेक्नोप्लास्ट 30 अगस्त, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज 31 अगस्त और सुंगार्नर एनर्जी के IPO 31 अगस्त को लिस्ट होंगे।

ये भी देखें : 

Jio ने बंद किया अपना सबसे सस्ता रिचार्ज, जानिए अब कितने का प्लान?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts