सितंबर में लंबी है छुट्टियां, तुरंत निपटा लें काम, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

देश में अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने जा रही है। सितंबर में बैंकों में छुट्टियों की लंबी लिस्ट है। इसी महीने कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद भी है। इन दिनों भी बैंकों में अवकाश रहेंगे।

बिजनेस डेस्क : सितंबर में बैंकों में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं। इसलिए अगर बैंकिंग से जुड़ा आपका कोई काम है तो उसे तुरंत ही निपटा लें, क्योंकि अगले महीने एक-दो नहीं बल्कि 15 दिन से ज्यादा छुट्टियां पड़ सकती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अगले महीने कई फेस्टिवल हैं। ऐसे में शनिवार और रविवार की छुट्टियां मिलाकर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये अवकाश सरकारी, प्राइवेट और सहकारी बैंकों में भी रहेंगे।

सितंबर में त्योहारों की लंबी लिस्ट

Latest Videos

भारत में अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने जा रही है। सितंबर में बैंकों में छुट्टियों की लंबी लिस्ट है। इसी महीने कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद भी है। इन दिनों भी बैंकों में अवकाश रहेंगे। ऐसे में अगर इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो अपनी प्लानिंग बना लें, वरना छुट्टी के दिन परेशानी बढ़ सकती है।

सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

3 सितंबर- रविवार के कारण बैंक बंद

6 सितंबर- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते भुवनेश्वर, हैदराबाद, चेन्नई और पटना में बैंक बंद

7 सितंबर- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी होने से कानपुर, लखनऊ, जयपुर, रायपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, गंगटोक और तेलंगाना में बैंक बंद

9 सितंबर- दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद

10 सितंबर- रविवार होने से देशभर के बैंकों में अवकाश

17 सितंबर- रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद

18 सितंबर- विनायक चतुर्थी की वजह से बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक अवकाश

19 सितंबर- गणेश चतुर्थी के चलते मुंबई, नागपुर, पणजी, अहमदाबाद, बेलापुर और भुवनेश्वर में बैंक बंद

20 सितंबर- गणेश चतुर्थी और नुआखाई की वजह से भुवनेश्वर और कोच्चि में बैंक अवकाश

22 सितंबर- श्रीनारायण गुरु समाधि दिवस पर पणजी, त्रिवेंद्रम और कोच्चि में बैंक बंद

23 सितंबर- चौथा शनिवार होने से देशभर में बैंक बंद

24 सितंबर- रविवार होने से बैंकों में अवकाश

25 सितंबर- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती गुवाहाटी में बैंक बंद

27 सितंबर- मिलाद-ए-शरीफ होने से त्रिवेंद्रम, कोच्चि, जम्मू और श्रीनगर में बैंक अवकाश

28 सितंबर- ईद-ए-मिलाद की वजह से नई दिल्ली, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, भोपाल, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून और तेलंगाना में बैंक बंद

29 सितंबर- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के चलते जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक अवकाश

छुट्टियों में कैसे निपटाएं बैंक का काम

सितंबर का महीना छुट्टियों से भरा हुआ है। बैंकों में छुट्टियों की भरमारर है। ऐसे में अगर पैसे की जरूरत पड़ेतो एटीएम से विड्रॉल कर सकते हैं। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या UPI से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

कंपनी हड़प ले ग्रेच्युटी का पैसा और देने से कर दे इनकार तो जानें क्या करें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh