बोनस पाकर भी खुश नहीं हुए Elon Musk के Employees, धड़ाधड़ दे रहे रिजाइन, जानें वजह

एलन मस्क की कंपनी एक्स में पिछले कुछ महीनों में उथल-पुथल चल रही है। ट्विटर का नाम बदलकर एक्स करने के बाद से ही कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं। जिसमें हाल ही में कुछ सीनियर और जूनियर कर्मचारियों के इस्तीफे भी शामिल हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Dec 1, 2023 9:35 AM IST

बिजनेस डेस्क : एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी 'X' में धड़ाधड़ इस्तीफे पड़ रहे हैं। मस्क ने अपनी तरफ से सभी प्रयास कर लिए लेकिन अपने एम्प्लॉइज को मना नहीं पाए। दरअसल, एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक इंटरव्यू में विज्ञापन देने वालों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे कर्मचारी नाराज हो गए और लगातार रिजाइन दे रहे हैं। इससे कंपनी में उथल-पुथल मची है और मस्क खुद को लाचार पा रहे हैं। बता दें कि पहले मस्क को अपनी टिप्पणी के लिए एडवरटाइजर्स की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा और अब कंपनी के बड़े और छोटे कर्मचारी अपना इस्तीफा दे रहे हैं।

बोनस से भी खुश नहीं हुए एलन मस्क के कर्मचारी

क्लेयर एटकिंसन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी एक्स में पिछले कुछ महीनों में उथल-पुथल चल रही है। ट्विटर का नाम बदलकर एक्स करने के बाद से ही कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं। जिसमें हाल ही में कुछ सीनियर और जूनियर कर्मचारियों के इस्तीफे भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को बोनस भी दिया था, बावजूद इसके कई कर्मचारियों विशेष रूप से सेल्स स्टाफ ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया है। इसकी वजह से सोशल प्लेटफ़ॉर्म के भविष्य पर संकट गहराता दिख रहा है।

एलन मस्क की किस बयान से नाराज हुए कर्मचारी

दरअसल, एलन मस्क ने एडवरटाइजर्स को लेकर कहा था कि विज्ञापन वापस लेने वाले ब्लैकमेलर की तरह हैं। अगर ब्रांड्स उनके प्लेटफॉर्म पर ऐड नहीं दिखाना चाहते हैं तो ना दिखाएं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें अच्छी तरह से पता है कि ऐड बॉयकॉट से प्लेटफॉर्म को भारी नुकसान होगा। लेकिन आगे ये लाइन भी जोड़ दी थी कि अगर प्लेटफॉर्म बंद हो जाता है तो पूरी दुनिया ये भी जान जाएगी कि एडवरटाइजर्स ने कंपनी को ही खत्म कर दिया। मस्क की ये टिप्पणी Disney के CEO बॉब आइगर को जवाब माना जा रहा था।

ये भी पढ़ें

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्क, जानें किसके पास कौन-कौन सी कार?

 

फोर्ब्स एशिया की 'हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी' लिस्ट में भारत के 3 दानवीरों को मिली जगह, जानें कौन-कौन?

 

 

Share this article
click me!